विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़; गत दिवस मंगलवार रात्रि 9:30बजे स्थानीय सब्जी मण्डी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर दिग्विजय की लीला का मंचन किया गया जिसमें शिव तलहटी एवं रावण वेदमती संवाद के दृश्य दिखाए गए । मेघनाथ के द्वारा देवलोक पर आक्रमण करके देवराज इन्द्र सहित सभी देवताओं को बंदी बनाया गया ।
उधर जनकपुर में राजा जनक के द्वारा हल चलाते समय पृथ्वी के गर्भ से सीता जी का जन्म हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न.पा. के एस.डी.ओ. बस्तीराम यादव थे । जबकि अध्यक्षता दलीपसिंह सैनी ने की । रामलीला के सभी पदाधिकारियों द्वारा अतिथिगणों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया । रावण के अभिनय में गगन सैनी, वेदमती-हरीशंकर कौशिक, मेघनाथ -अमरसिंह सोनी, नंदी-भगवान सिंह सैनी, मारीच -मुकेश सैनी, विष्णु-सुरेश गोस्वामी और पृथ्वी के अभिनय में अमित सोनी थे । सभी कलाकारों ने अपने अभिनय को बखूबी से निभाया । इस अवसर पर रामलीला प्रधान सुरेन्द्र बंटी, जोगेन्द्र सेठ, रामसिंह यादव, हरीसिंह यादव, मनोहरलाल यादव, गोविन्द सैनी, लक्ष्मीनारायण सैनी, ललित एडवोकेट, मंगलसिंह यादव ,सतीश सोनी ,राजेन्द्र शर्मा सहित रामलीला के समस्त पदाधिकारी एवं कलाकार भी उपस्थित थे ।