विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: गत दिवस वीरवार रात्रि 9:30 बजे स्थानीय सब्जी मण्डी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर ताड़का वध की लीला का मंचन किया गया तथा मारीच सुबाहू युद्ध और अहिल्या उद्धार के दृश्य भी दिखाए गए । इसकी मुख्यातिथि न.पा.की पार्षद श्रीमती कृष्णा जाँगड़ा थी जिन्होंने 11000 रू.रामलीला में भेंट किए ।विशिष्ट अतिथि के रूप में न.पा.प्रधान श्रीमती रीना बंटी भी रामलीला में पहुँची तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष सैनी पार्षद ने की ।
रामलीला के सभी पदाधिकारियों ने फूलों के बुक्के और स्मृति चिन्ह भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया । लीला मंचन के दौरान ऋषि विश्वामित्र जी राक्षसों से दुखी होकर राजा दशरथ के दरबार में जाते हैं और यज्ञ रक्षा के लिए राम लक्ष्मण को मांग कर लाते हैं । मार्ग में रामजी के द्वारा ताड़का राक्षसी का वध किया जाता है और मारीच सुबाहू से भी युद्ध होता है ।दशरथ के अभिनय में -हरीशंकर कौशिक, विश्वामित्र -अमरसिंह सोनी, राम-साहिल यादव, लक्ष्मण-चिराग, ताड़का-मुकेश सैनी ,मारीच-प्रकाश सैनी, सुबाहू-ईश्वर सैनी बने हुए थे । सभी कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से खूब तालियां बटोरीं । इस अवसर पर रामलीला प्रधान सुरेन्द्र बंटी, जोगेन्द्र सेठ, रामसिंह यादव, हरीसिंह यादव, गगन सैनी, ललित एडवोकेट, गोविन्द सैनी, लक्ष्मीनारायण सैनी, कप्तान मंगलसिंह और राजेन्द्र धीरेश यादव सहित रामलीला के समस्त पदाधिकारी एवं कलाकार भी उपस्थित थे ।