महेन्द्रगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी 15 अगस्त को राजकीय माडल संस्कृति स्कूल महेन्द्रगढ़ के खेल मैदान में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। इसमें मुख्यातिथि एसडीएम विक्रम आईएएस प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए तहसीलदार रोहताश सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी मार्चपास्ट, पीटी शो व डंबल शो का प्रदर्शन भी करेंगे और देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और उसके बाद परेड की सलामी ली जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद मार्चपास्ट, पी टी व डम्बल शो होगा। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनकी वीरांगनाओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को मुख्यातिथि विक्रम आईएएस द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ उपमंडल स्तरीय समारोह की मार्चपास्ट की प्रथम रिहर्सल शनिवार 12 अगस्त को प्रात: 9 बजे व सांस्कृतिक रिहर्सल 12 बजे माडल संस्कृति स्कूल में होगी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों का चयन किया जाएगा। चयनित मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों की 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि समारोह सफलता के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारियों सौंप दी गई हैं।
महेन्द्रगढ़ : खेल मैदान में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा ।
विनीत पंसारी की रिपोर्ट