विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : धीरे धीरे कन्या के प्रति समाज की बदलती धारणा से लिंगानुपात के अंतर को कम हो जाने में बहुत बड़ी सहायता मिली है। गाँव खातोंदडा में गत देर सायं के वक़्त कन्या के जन्म पर कुआँ पूजन करने पर परिवार को सम्मानित करते हुए ये बात जिला बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन मंजू कौशिक ने व्यक्त किए । गाँव खातोंदड़ा में 8 जुलाई को सुनीता ने कन्या को जन्म दिया था। नवजात कन्या के दादा बाबुलाल , अभय सिंह , दादी कृष्णा व सुनीता ने पोत्री के जन्म की खबर मिलते ही मन बना लिया था कि कन्या के जन्म की खुशियां लड़के के जन्म से भी बढ़ कर मनाएगें । ताऊ जगदीश, सुरेश , संदीप, ताई अनीता, ममता, व सरपंच महेंद्र सिंह ने ग्रामीणों व परिजनों के साथ प्रीति भोज कर सन्देश दिया कि अब लड़कियों की अनदेखी की जानी अपराध है। इस अवसर पर छाजूराम यादव , सन्त कुमार, वीरेंद्र, मास्टर सुरेंद्र, सूबेदार सतबीर खायरा, रजनीश ठेकेदार , सुनील , सहीराम, पूर्व सरपंच दीपचंद, सहित अन्य लोगो ने नवजात कन्या को आशीर्वाद देकर परिवार को कन्या का सम्मान करने पर बधाई दी।