विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंविवि) के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने विश्ववविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकगणों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को ‘स्वच्छता ही सेवा‘ की शपथ दिलाई। यह शपथ उच्च शिक्षा संस्थानों से निकलकर समस्त भारत की मनोदशा को परिवर्तित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2017 तक की अवधि को स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाने का लक्ष्य रखा गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने स्वच्छ भूमि और स्वच्छ वातावरण को देव भूमि के तुल्य बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मानव समाज का अभिन्न और अनिवार्य अंग है। स्वच्छता हमारी मनोवृत्ति को भी प्रदर्शित करता है और हम एक बेहतर मनोवृत्ति के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो. ए.जे. वर्मा, कुलसचिव रामदत्त, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. बीर सिंह के साथ-साथ विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।