विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: भिवानी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह द्वारा गोद लिए गए गाँव दोंगड़ा अहीर में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा डाली गयी पाइप लाइन से गांव के लोगो के लिए परेशानी खड़ी हो गयी है। वाटर पम्प हाउस से लेकर बस स्टैंड से होकर गाँव में जाने वाली लाइन से मेन रोड की हालात खस्ता हो गयी है। विभाग ने पानी की सप्लाई के लिए पाइप डाले थे। पाइप डालने के लिए रोड को तोड़ गया था। कई दिन बीत जाने के बाद भी टूटे हुए रोड की कोई सुध नहीं ली गयी है। रोड टूटने के कारण लगातार हादसा होने का भी अंदेशा रहता है। बस स्टैंड पर रह रहे दुकानदारों को धूल खानी पड़ रही है।
नारनौल से चलकर दूसरे जिलों में जाने वाले ओवर लोड डम्फर बस स्टंड से होकर गुजरते है। रोड टूटने के कारण कई बार हादसे भी हो चुके है। टूटे हुए रोड में पुरे दिन भारी धूल उड़ती रहती है। धूल उडऩे के कारण दुकानदारों का जीना मुश्किल हो गया है। पाइप लाइन डालने के लिए की गयी खुदाई करने के कारण लोगो के घरो में पानी सप्लाई की पाइप भी कट चुकी है। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर रह रहे दुकानदारों ने बताया की जब से विभाग ने पाइप डालने का काम शुरू किया था तभी से दिक्कत शुरू हो गयी थी। लेकिन अब काम पूरा भी हो चूका है लेकिन टूटे हुए रोड को ठीक नहीं किया गया है।
पुरे दिन भारी धूल उड़ रही है। यहाँ पर बैठा रहना भी मुश्किल काम है। विभाग से गुजारिश है की जल्द से जल्द इस टूटे हुए रोड को ठीक किया जाए ताकि लोगो को ये धूल ना खानी पड़े। वही ग्रामीणों ने कहा की विभाग ने पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई थी। खुदाई के दौरान घरो के पानी के कनेक्शन भी कट गए थे जिसके कारण घरो में पानी भी नहीं आ पा रहा। अब उन पाइप को ठीक किया जा रहा है। वही उड़ती हुई धूल के कारण लोगो में बीमारी फैलने का डर भी बना हुआ है। धूल के कारण लोगो में सांस , दमा जैसी बीमारी भी हो सकती है। आखो से सम्बंधित रोग भी वहा पर रह रहे लोगो में हो सकता है।