विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : शिव भोले की आराधना से सभी संकटों का खात्मा होता है क्योंकि सभी देवों के देव महादेव शिव शंकर हैं। उक्त उद्गार शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शुक्रवार देर सांय मोदा आश्रम मंदिर में आयोजित शिव मेले में बतौर मुख्यातिथि शिवभक्तों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मोदा आश्रम में स्थापित शिव मंदिर महेन्द्रगढ़ सहित आसपास के गांवों के लोगों की शिव आराधना का केन्द्र है। मेले में हजारों की संख्या में लोग कावड़ चढ़ा कर एवं पूजा पाठ करके शिव की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस शिव मेले की विशेषता है कि यहां जो सच्ची श्रद्वा से आता है वह कभी निराश होकर नहींं लोटता तथा शिव भेले हर शिवभक्त की मनोकामना को पूरा करते हैं।
इस अवसर पर प्रो. रामबिलास शर्मा ने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया तथा कार्यक्रम में मेले में आए भजनियों का सम्मान किया। उन्होंने शिव मेला कमेटी मोदा आश्रम को 5 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर एसडीएम विक्रम आईएएस सहित अन्य अधिकारियों के अलावा मोदाश्रम के प्रधान बच्चन सिंह यादव, दादरी मंडल प्रधान राम किशन शर्मा, उप- प्रधान प्रमोद बालवान, पूर्व इंस्पेक्टर सतबीर सांवड़, भीमसेन शास्त्री, नपा उप- प्रधान रमेश बोहरा, नपा पार्षदों में सुरेन्द्र बंटी, अमित मिश्रा, देवेन्द्र सैनी, देवास की सरपंच रीना यादव, पूर्व सरपंच उदमीराम यादव, राजेन्द्र भारद्वाज, पूर्व सरपंच छाजूराम देवास, प्रवीन भारद्वाज, डा. नंद भारद्वाज, राजेश भारद्वाज, प्रमोद भारद्वाज, पवन खैरवाल, संदीप ठाकुर, टींकू सुरजनवास, विक्की खुडाना सहित अनेकों अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।