विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: गाँव कोका के विकास कुमार पुत्र रति राम ने राजस्थान विश्वविद्यालय मे हुई रुरल प्रतियोगिता में 55 किलो ग्राम भार में कुश्ती में गोल्ड मेडल लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया| इस अवसर पर सरताज जनसेवा ग्रुप के पीआरओ कुलदीप यादव ने विकास कुमार को स्मृति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।और उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र मे प्रतिभावों की कोई कमी नही है ।हमारे जिले के खिलाड़ी आये दिन किसी ना किसी प्रतियोगिता में मैडल लेकर आ रहें है ।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खिलाड़ियों का हमे हौसला बढ़ता रहना चाहिए ।
खिलाडी एक समाज का निर्माता होता है वह समाज को एक नई पहचान देता, जो खेल मैदान में खेल भावना होती हैं वह समाज को भी एक मंच पर ला कर खडा कर देता है , पढाई के साथ साथ खेल शारिरीक व मानसिक विकास होता है , हमारे ग्रामीण परिवेश मे आज के युवा हर मंजिल तक पहुचने मे प्रयासरत हैं ।, हमारे यहा का छात्र विकास जिसने हमारे समाज का नाम किया है बधाई का पात्र हैं इसके साथ साथ उन्होंने युवा साथियों ओर खिलाड़ियों को नशे से दुर रहने की सलाह दी रहे व समाज की कुरुतियो को दुर करने मे प्रयासरत रहे। इस अवसर पर ,अमरजीत रामबास , राजवीर सिंह, अमित प्रधान रिवासा रतन सिंह मुख्य अघ्यापक,अशोक उर्फ लाखा गुज्जर कोका ,पवन माजरा ,मनोज ,राजेश, सत्यपाल साहब ,रामपर्शाद साहब ,धर्मबीर मास्टर आदि उपस्थित थे ।