Athrav – Online News Portal
Uncategorized

महेंद्रगढ़ : हर उम्र में निरोग रहने के लिए पूर्ण पौष्टिक आहार जरूरी,डा. सुधा छिकारा

विनीत पंसारी की रिपोर्ट 
महेन्द्रगढ़ : महिला एंव बाल विकास विभाग हरियाणा व कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में लघु सचिवालय महेन्द्रगढ़ स्थित महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय पोषाहार सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि कृषि विज्ञान केन्द्र महेन्द्रगढ़ में कार्यरत गृह विज्ञान विशेषज्ञ डा. सुधा छिकारा रही।
इस अवसर पर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. सुधा छिकारा ने कहा कि जीवन की प्रत्येक अवस्था में हमें पौष्टिक आहार लेते रहना चाहिए क्योंकि जीवनचक्र के सुचारू संचालन के लिए पूर्ण पौष्टिक आहार अत्यंत आवश्यक है। उन्होने कहा कि वे आंगनवाड़ी में आने वाली महिलाओं एवं बच्चों के अलावा भी शहर एवं गांवों में रहने वाली महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देती रहें ताकि सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहें।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है इसलिए विशेषकर गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्ण पौष्टिक आहार लेना चाहिए। बच्चा पैदा होते ही हर मांं को अपना पहला दूध अवश्य पिलाना चाहिए क्योंकि इसमें सभी प्रकार के रोगों से लडऩे की क्षमता होती है और बच्चे हमेशा निरोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से स्वस्थ महिलाएं एवं बच्चे भव्य नागरिक बन कर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। डा. सुधा छिकारा ने बताया कि देशभर में एक से सात सितंबर तक राष्ट्रीय पौषाहार सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुपरवाईजरों में सरला यादव, अनिता यादव, नीतू यादव, राजबाला, सुमन सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Related posts

फरीदाबाद : ग्रीन फील्ड कालोनी के एक सोसायटी में रहने वाली एक महिला के फोन के व्हाट्सप्प व फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक तस्बीर।

Ajit Sinha

Modern Trucks. Awesome Selections

Ajit Sinha

T20 की सीरीज आपने नाम, 75 रन से जीता भारत

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x