विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, सड़क सहित विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाओं एवं विकास कार्यों के दम पर हरियाणा के सभी गांवों की कायापल्ट करने का अभियान जारी है। गांव भारत की आत्मा एवं परमात्मा हैं क्योंकि असली भारत गांवों में बसता है। शहरों की भांति गांवों का विकास करवाने के प्रति मौजूदा बीजेपी सरकार कटिबद्धता के साथ कार्यरत है।
शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने प्रैस अभिव्यक्ति में कहा कि राजस्थान की सीमा से सटे शुष्क एवं रेतीले क्षेत्र दक्षिणी हरियाणा के लोगों एवं प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए भाजपा प्रदेश सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्यरत है। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के हर खेत को पानी उपलब्ध करवाने के सपने को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा नई-नई स्कीमें शुरू की गई हैं जिनका त्वरित लाभ देने की दिशा में मास्टर प्लान के आधार पर कार्य किया जा रहा है।
प्रो. शर्मा ने कहा कि सिंचाई सुविधाओं के विस्तार एवं अंतिम छोर पर बसे लोगों तक नहरी पानी की उपलब्धता के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं। इस कड़ी में जेएलएन उठान सिंचाई योजना की क्षमता को सुधारना, जलमार्गों का सुधार, सिंचाई नहरों एवं माईनरों का विस्तार, नवीनिकरण एवं आधुनिकीकरण आदि परियोजनाएं पर कार्य किया गया हैं। उन्होंने कहा दिनोंदिन गिरते जा रहे भू-जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए 2000 करोड़ रूपये की लागत की वर्षा एवं नहरों के ओवरफलो पानी की रिचार्जिंग के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत भी की जा चुकी है जिसका सबसे ज्यादा लाभ दक्षिणी हरियाणा के रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, भिवानी जिलों को होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हक का एसवाईएल का पानी भी हर हाल में दिला कर रहेंगे।
प्रो. शर्मा ने कहा कि सिंचाई सुविधाओं के विस्तार एवं अंतिम छोर पर बसे लोगों तक नहरी पानी की उपलब्धता के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं। इस कड़ी में जेएलएन उठान सिंचाई योजना की क्षमता को सुधारना, जलमार्गों का सुधार, सिंचाई नहरों एवं माईनरों का विस्तार, नवीनिकरण एवं आधुनिकीकरण आदि परियोजनाएं पर कार्य किया गया हैं। उन्होंने कहा दिनोंदिन गिरते जा रहे भू-जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए 2000 करोड़ रूपये की लागत की वर्षा एवं नहरों के ओवरफलो पानी की रिचार्जिंग के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत भी की जा चुकी है जिसका सबसे ज्यादा लाभ दक्षिणी हरियाणा के रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, भिवानी जिलों को होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हक का एसवाईएल का पानी भी हर हाल में दिला कर रहेंगे।
शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत प्रदेश के तमाम गांवों को चकाचक बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महेन्द्रगढ़ को विकास एवं जन सुविधाओं के मामले में अग्रणी बनाने की दिशा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। प्रो. शर्मा ने कहा कि समूचे प्रदेश सहित महेंद्रगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं सरकार का विशेष फोकस है। नारनौल के जलमहल को पानी से लबालब करवा दिया गया है। जल्द ही माधोगढ़ के जर्जर किले को एक नया रूप देकर इसे पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाएगा। प्रदेश सहित महेंद्रगढ़ जिले की एतिहासिक धरोहरों की कायापल्ट की जाएगी।