विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : गत दिवस सोमवार रात्रि 9:30 बजे स्थानीय सब्जी मण्डी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर 13 दिवसीय रामलीला मंचन महोत्सव का शुभारंभ किया गया जिसमें नारद मोह की लीला दिखाई गई । इसके मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व संसदीय सचिव राव दानसिंह जी थे । उन्होंने रामलीला में 51000रू.भेंट किए तथा भगवान गणेश और माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
अध्यक्ष महोदय न.पा.के पूर्व चेयरमैन भगतसिंह एडवोकेट ने 5100 रू.तथा विशिष्ट अतिथि सूरतसिंह जी ने 2100रू. रामलीला में प्रदान किए । मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें भगवान राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। रामलीला के सभी पदाधिकारियों एवं कलाकारों द्वारा अतिथिगणों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और स्मृतिचिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
नारद के अभिनय में अमरसिंह सोनी, कामदेव-अमित सोनी, इन्द्र-प्रकाश सैनी, विष्णु-सुरेश गोस्वामी, लक्ष्मी-डांसर, शिव-मनोज शर्मा ,पार्वती-शिव कुमार शर्मा बने हुए थे ।इस अवसर पर रामलीला के प्रधान सुरेन्द्र बंटी, जोगेन्द्र सेठ, रामसिंह यादव, हरीसिंह यादव, लक्ष्मी नारायण सैनी, गगन सैनी, मनोहरलाल यादव, राजेन्द्र शर्मा, मंगलसिंह यादव, परमानन्द गर्ग, सिन्टू राव, महेन्द्र पंसारी, राजेन्द्र यादव सहित रामलीला के समस्त पदाधिकारी एवं कलाकार भी उपस्थित थे ।