अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले….. यह राजनीति है जो कभी प्यार और सम्मान से सिर पर बैठती आती है तो कभी धकिया कर के नीचे उतार देती है. ऐसा ही कुछ नजारा ग्रेटर नोएडा के कासना में देखने को मिला जब भाजपा की जन विश्वास यात्रा के स्वागत के लिए बनाए गए मंच पर घमासान मच गया और ग्रेटर नोएडा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच चल रही गुटबंदी उजागर हो गई.
भाजपा की जन विश्वास यात्रा के साथ भाजपा के स्थानीय नेताओं के बीच प्रतिद्वंद्विता जग जाहिर हो गई है,राजनीति का तकाजा है दिल मिले न मिले गले मिलते रहिये, लिहाजा जो बात परदे में रहती थी कभी जाहिर नहीं होती थी, वह कासना में जब भाजपा की जन विश्वास यात्रा पहुंचते ही बातें बेपर्दा हो गई . जन विश्वास यात्रा पहुंचते ही तो मंच से ठाकुर धीरेंद्र सिंह मुर्दाबाद के नारे लगने लगे वह भी महेश शर्मा के सामने जिसके कारण वे असहज महसूस करते हुए मंच पर पहुंचे और संचालक से माइक खींच लिया. इस बीच मंच पर मौजूद एक अन्य नेता ने ठाकुर धीरेंद्र सिंह जिंदाबाद की नारे लगा दिए इसके बाद मंच पर मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतार दिया और महेश शर्मा मंच पर पहुंचे, लेकिन मंच से अमित पहलवान जिंदाबाद के नारे लगने लगे. इसे देखते हुए महेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ मंच से उतर कर चुपचाप वहां से निकल लिए, उनके मंच से उतरकर जाते हैं मंच से नेता घोषणा करते नजर आए… उनका अहंकार हम तोड़ने का काम करेंगे या भरी जनता के बीच हम ऐलान कर रहे हैं. आप सब सुनो हम पार्टी के लिए बलिदान देने के लिए क्षमता रखते हैं लेकिन अगर हमारे सम्मान की बात आएगी तो लोगों को मिट्टी में मिलाने का काम भी हम करेंगे. अब किसके अहंकार को तोड़ने की बात हो रही थी और किसे मिट्टी में मिलाने की बात की जा रहा थी… यह बात जाहिर नहीं हो पाई लेकिन कार्यक्रम का मट्टी पलीद जरुर हो गया.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments