अजीत सिन्हा, फरीदाबाद, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, खाद्य एवं पोषण बोर्ड की फरीदाबाद इकाई व महिला एवं बाल विकास परियोजना के सहयोग से गांधी कस्तूरबा सदन के सभागार में आज सवच्छता पखवाड़ा में व्यक्तिगत साफ-सफाई, वातावरण की सवच्छता व पोषण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया, जिला उप सिविल सर्जन अनूप, चिकित्सा अधिकारी डा. प्रशान्त, निर्देशन अधिकारी नरेश कुमार, सीडीपीओ बिमलेश के अलावा सीडीपीओ मिनाक्षी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यशाला के दौरान कमलेश भाटिया ने सुपरवाइजरों, आंगनवाड़ी वर्करों, वल्र्ड विजन एनजीओ के स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता की महतता पर व्यक्तव्य दिया कि हमें अपने चारों तरफ साफ-सफाई रखनी चाहिए और वातावरण को दूषित करने से बचाना चाहिए। पौष्टिक आहार पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि हम कई प्रकार की बीमारियों से निजात पा सकें।
कार्यशाला में सभी ने शपथ ली कि हम सब गंदगी को दूर करेंगे और अपने चारों ओर स्वच्छता रखेंगे तथा दूसरों को भी स्वच्छा बारे प्रेरित करेंगे।