अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम, फरुखनगर: कोविड 19 लॉक डाउन में अनाधिकृत तौर पर जो की फसल खरीदने के आरोप में फरुखनगर मार्केट के वाइस चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता के प्लाट को सील किया गया है। फरुखनगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र यादव ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पुरे देश में लोक डाउन चल रहा है. इसी के चलते हरियाणा सरकार ने अनाज मण्डी के अन्दर सभी व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.परन्तु फरूखनगर मार्किट कमेटी के वाईस चेयरमैन विरेन्द्र गुप्ता द्वारा इसकी अवहेलना की जा रही थी. आरोप है कि वह देर सवेरे अपनी व्यापारिक गतिविधियों चलाता रहा है. इस के लिए विरेन्द्र कुमार गुप्ता को मार्किट कमेटी की तरफ से लिखित मे नोटिस भी दिया गया. इसके बावजूद भी विरेन्द्र कुमार गुप्ता रात्रि मे अपने निजी प्लाट पर जौ कि खरिद करता रहा.
मार्किट कमेटी के सचिव मोहन जोवल ने जब यह जानकारी मार्किट कमेटी के चेयरमैन विरेन्द्र यादव को दी तो उन्होंने तुरन्त उपायुक्त गुरूग्राम, जोनल अधिकारी मार्किटीगं बोर्ड, और एस डी एम पटोदी को इसके बारे में सूचित किया। जोनल अधिकारी मितू धनखड़ और एस डी एम पटौदी राजेश कुमार ने तुरन्त डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर के इस प्लाट को सील करने के आदेश दिये.विरेन्द्र यादव चेयरमैन, डयूटी मजिस्ट्रेट मनीष यादव, सचिव मोहन जोवल,मण्डी सुपरवाइजर, व अन्य अधिकारियों की मोजुदगी मे सील कर दिया गया.विरेन्द्र यादव चेयरमैन ने बताया कि सभी व्यापारियों ओर दुकानदारों को सरकार के आदेशों से अवगत करा दिया गया था कि फरूखनगर मण्डी में जमाखोरी व मुनाफाखोरी व फीस की चोरी नहीं चलेगी. सरकार के अगले आदेश आने तक मण्डी मे पुरी तरह व्यापारिक गतिविधियां बन्द रहेगी.विरेन्द्र यादव चेयरमैन ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी अपने अपने घरों में रहे. साफ सफाई का ध्यान रखें, व एक दुसरे से दुरी बनाये रखे.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान की पालना करते हुए लोक डाउन को कामयाब बनाये.यही राष्ट्र हित ओर मानव हित मे है.