Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

मामा और नेता मिलकर चला रहे गांजे का काला कारोबार, 4 करोड़ के 1727 किलोग्राम गांजा बरामद ,दो तस्करों को किया अरेस्ट

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा :सेलिब्रिटी और अभिनेता सुशांत राजपूत के सुसाइट के जांच के मामले में ड्रग कनेक्शन मिलने के साथ ही यूपी पुलिस और एसटीएफ इस काले कारोबार का पर्दाफाश करने में जुट गई है । इस सिलसिले में एसटीएफ की नोएडा यूनिट को उस समय एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब उसने एनसीआर में अवैध गाँजा की सप्लाई करने वाले दो तस्करो को करोड़ों मूल्य के गांजा के साथ गिरफ्तार किया। एसटीएफ की यूनिट ने इन दोनों तस्करो को मध्य प्रदेश के तहसील चौराहा आगरा कोटा रोड सुसनेर की है। दो दिन पहले ही ग्रेयर नोएडा बीटा 2 थाने की पुलिस ने छह अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 4 करोड़ मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया था।  

एडिशनल एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ़ को उसके सूत्रो से लगातार यह सूचना मिल रही थी, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधी सक्रिय हैं।  जब एसटीएफ ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया को जानकारी मिली कि भद्राचलम से आगे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास से एक ट्रक ने अवैध सामग्री की बड़ी खेप वारंगल से मध्य प्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा से बुलंदशहर होते हुए गाजियाबाद आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करो मध्य प्रदेश के तहसील चौराहा आगरा कोटा रोड सुसनेर से गिरफ्तार किया उससे पूछताछ में पता चला कि उनके नाम शुभम त्यागी और लोकेश कुमार हैं अवैध गांजे की सप्लाई वरंगल से गाजियाबाद लाते हैं। जहां तक इस अवैध गाँजा का वितरण अन्य ड्रग पेडलर्स के माध्यम से एनसीआर क्षेत्र में कराया जाता है । 

एसटीफ की टीम ने शुभम त्यागी और लोकेश कुमार के कब्जे से 1727 किलोग्राम अवैध गांजा  बरामद मिला है, जिसका का अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए है।  पकड़े गए शुभम त्यागी और लोकेश कुमार ने पूछताछ में बताया की अवैध गांजा सप्लाई के इस कारोबार में मुख्य रूप से सुनित चौधरी उर्फ मामा और इरफान उर्फ नेता निवासी गाजियाबाद शामिल है।  इरफान उर्फ नेता आंध्र प्रदेश में रहकर अवैध गाँजा की लोडिंग का काम दिखता है और ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी सुनित चौधरी उर्फ मामा की होती है। 
सुनित ने अपना गोदाम गाजियाबाद में बनाया हुआ है।  जिसके बारे में अधिक जानकारी अभी हासिल की जा रही है। एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी लोकेश कुमार रिश्ते में सुनित चौधरी उर्फ मामा का जीजा लगता है। अवैध गाँजा का ट्रांसपोर्ट करने के लिए इस संगठन ने बंद बॉडी की ट्रक के अंदर बडा केबिन बना रखा है जिसमें अवैध गाँजा का ट्रांसपोर्टेशन करते हैं।  इस अवैध गांजा के लिए सुनित चौधरी को पांच सौ रुपए किलोग्राम मिलता है और ट्रांसपोर्टर लोकेश कुमार, शुभम त्यागी का केयरटेकर का काम भी देखता है।  उसके बताए रास्ते पर ही ट्रांसपोर्ट की गाड़ी को  चलाता है।  जिसके लिए शुभम त्यागी को एक लाख प्रति चक्कर दिया जाता है।

Related posts

मछली मार्किट में व्यापारी पर जानलेवा हमले का मास्टरमाइंड बिजेंद्र उर्फ लाला व उसका साथी रोहित गिरफ्तार।

Ajit Sinha

स्टेशनरी दुकान में आज सुबह लगी भयंकर, आधा दर्जन दमकल के गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, देखें वीडियो

Ajit Sinha

फरीदाबाद: बिजली विभाग, एसडीओ ऑफिस में कार्यरत लाइमैन 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!