अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पुरानी तहसील कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग की छत पर एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर शराब पी थी जिसके बाद शख्स का शव तहसील की पुरानी बिल्डिंग की छत पर मिला जिसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान हैं पुलिस ने हत्या के शक में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों ने भी पड़ोस में रहने वाले दोस्त पर शक जाहिर किया है।
मनोज कुमार नाम के शख्स का शव पुरानी तहसील कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग की छत पर मिला, पड़ोस में रहने वाला दोस्त घर से बुलाकर ले गया था। शराब पीने के लिए दोनों खंडहर में गए थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि शराब पीने के बाद दोनों में विवाद हुआ था। आसपास के लोगों से पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है। मनोज पर ईंट से हमला किया गया। ऐसे में आशंका है कि हमले में घायल होने व शराब के नशे में होने के चलते मनोज घर तक नहीं आ पाया। वह खंडहर में ही पड़ा रहा। अधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस बात की पुष्टि करने में लगी है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक ने बताया कि इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।