Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरूग्राम के मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने मताधिकार के महत्व व मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज गुरूग्राम के मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने जीडी गोयंका तथा अमेटी विश्वविद्यालय में युवा मतदाताओं से मुलाकात की और उन्हें मताधिकार के महत्व व मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। यह कार्यक्रम युवाओं को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मतदान प्रक्रिया को ठीक से युवाओं को समझाने के लिए मौके पर वीवीपैट व ईवीएम मशीन की डमी भी रखी गई थी। मंडलायुक्त ने मंच से युवा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया का लाइव डैमोस्ट्रेशन करके दिखाया। युवाओं ने पूरी रूचि लेते हुए मंडलायुक्त से मतदान संबंधी अपने संशयों को दूर किया। 



सांगवान ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया और बहुत ही विस्तार से वोट बनवाने से लेकर वोट डालने, मतदान केंद्र अथवा बीएलओ का पता करने आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में अपना नाम पता करने या मतदान केंद्र की जगह पता करने आदि कोई भी शंका हो तो दूरभाष नंबर-1950 पर फोन करके पता कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को वोटर हैल्पलाइन मोबाइल एप के बारे में भी जानकारी दी। मंडलायुक्त ने युवाओं को शपथ दिलाई कि वे 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे। इस अवसर पर मंडलायुक्त के साथ लोकेश राजपूत तथा यूट्यूबर मनीष शर्मा भी उपस्थित थे। 

Related posts

पति ने पत्नी खाटू श्याम , राजस्थान जाने से रोका तो वह चढ़ गई पांचवी मंजिल पर, बहस की और मरने की दी धमकी, समझाया।

Ajit Sinha

अधिकारी कड़ाई से अपनी ड्यूटी की पालना करें – उपायुक्त निशांत कुमार यादव

Ajit Sinha

गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम के वार्ड आरक्षित किए जाने का कार्य संपन्न

Ajit Sinha
error: Content is protected !!