Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

मनधीर सिंह मान व मनोज चौधरी सहित चार प्रत्याशियों नामांकन किया दाखिल और, अब तक दस ने नामांकन भरे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के समक्ष शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मनधीर सहित चार लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी ।


उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मनधीर निवासी 176/1 गांव व डाकखाना सिही बल्लभगढ़ ने बहुजन समाज पार्टी की तरफ से ,मनोज कुमार निवासी A/36 दयाल बाग सैक्टर-39 फरीदाबाद ने निर्दलीय ,बिजेन्द्र कुमार कसाना निवासी सीई-23 कवि नगर गाजियाबाद निवासी ने भारतीय किसान पार्टी से तथा फरीदाबाद के मकान नम्बर-195 अशोक एन्कलेव मैन अमर नगर निवासी, महेश प्रताप शर्मा ने राष्ट्रीय विकास पार्टी से लोकसभा चुनाव लङने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है । रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी लोगों ने शपथ भी ली। नामांकन पत्र के साथ दिए गए सभी लोगों के शपथ पत्रों क https://affidavit.eci.gov.in पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लङने के लिए अब तक दस लोगों ने अपने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के समक्ष दाखिल किए हैं ।

Related posts

फरीदाबाद:मुस्ताक हत्या कांड के मुख्य आरोपित विनोद को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

अरावली अवैध खनन और अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा डीसी फरीदाबाद सहित कई अधिकारियों को नोटिस

Ajit Sinha

सेंट्रों कार के संतुलन बिगड़ने के कारण बड़ौली पुल से निचे नहर में गिरी,कार चला रहे उमेश भाटिया की इस घटना मौत।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!