अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोट 10 फरवरी को डाले जाएंगे. गौतम बुध नगर में भी पहले चरण में ही चुनाव हो रहे हैं. जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है चुनावी माहौल गरमाने लगा है और आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन भी हो रहा है.नोएडा के प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमिशन और डीएम को शिकायत ट्वीट करके किया है. वही नोएडा के सपा प्रत्याशी और जेवर से सपा-रालोद उसके प्रत्याशी पर डोर टू डोर कैंपेन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन और नोट उड़ाने का शिकायत की गई है. दादरी के सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कमिश्नर और नोएडा के एडीजीपी नोएडा को हटाने की मांग इलेक्शन कमिशन से की है।
शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए इलैक्शन कमीशन और डीएम से शिकायत करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने उस पोस्ट को भी ट्वीट किया जिसमें हाइड पार्क सोसायटी के एओए की ओर से लिखा गया है कि भावी विधायक पंकज सिंह के सौजन्य से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के सहयोग से कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज और 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।नोएडा के सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी और जेवर से सपा-रालोद के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना पर डोर टू डोर कैंपेन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन और नोट उड़ाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही करने की बात कह रही है,
दादरी विधानसभा से सपा के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर आलोक सिंह और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और मतदान कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है और अखिलेश यादव से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की है। जिससे कि निष्पक्ष रूप से चुनाव कराया जा सके.भाजपा के एक नेता ने दलित समाज के लोगों को अपशब्द कहे। इसके बाद समाज के लोगों के साथ समाजवादी युवजन सभा महानगर अध्यक्ष अतुल यादव ने इसका पुरजोर विरोध किया। वहीं नोएडा के चोटपुर कालोनी में भाजपा प्रत्याशी के भाई नीरज सिंह को प्रचार करने से रोक दिया। उन्होंने भरी सभा में दलित समाज से माफी मांगने को कहा। इसके बाद अपशब्द कहने वाले नेता ने जब सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, तब कहीं जाकर यहां प्रचार शुरू किया जा सका। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल कैंपेन के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज होने और गृह मंत्री अमित शाह कैंपेन के दौरान कोविड-19 की भी धज्जियां उड्ने के बावजूद कोई कार्यवाही होने पर इलेक्शन कमिशन के पर लोग काफी तल्ख टिप्पणी कर रहे है.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments