अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नवरात्रि के सप्तमी के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कल दो अक्टूबर- 2022 रविवार को “अथर्व न्यूज़” के मुख्य संपादक एंव दो राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों के वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिन्हा के द्वारा सेक्टर -29 , मेन रोड पर “माता वैष्णों देवी” के आर्शीवाद से “विशाल भंडारा” का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने “माता वैष्णों देवी” के नाम का प्रसाद ग्रहण किया। इस विशाल भंडारे में शहर के कई जाने- माने हस्तियों ने शिरकत की।
इस भंडारे में फरीदाबाद सांसद एंव केंद्रीय भारी एंव ऊर्जा मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, तिगांव विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे लखन कुमार सिंगला, आजतक न्यूज़ चैनल, फरीदाबाद के पत्रकार सचिन गौड़, प्रमुख समाजसेवी राव राकेश, महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल, एडवोकेट बालू सिंह, पूर्व पार्षद राजेश तंवर, किशन ठाकुर, कांग्रेस युवा शहरी अध्यक्ष नितिन सिंगला,ग्रीन फील्ड बिल्डर एंव प्रॉपर्टी व फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता,उमा शंकर गर्ग एमिनेंट सिटीजन हरियाणा सरकार, राजवीर नेता जी, प्रमुख समाजसेवी व प्रॉपर्टी कारोबारी कमल उर्फ़ बिट्टू कंसल,
पहलाद शर्मा, तिलपत शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किए। आयोजित किए गए इस विशाल भंडारा में लगभग 4000 से 5000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किए, इनमें से किसी भी भक्तों को आमंत्रित नहीं किया गया था, ये सभी के सभी भक्त “माता वैष्णो देवी” के द्वारा भेजे गए उनके भक्त थे जिन्होनें भंडारे का प्रसाद ग्रहण किए हैं। आयोजक अजीत सिन्हा का कहना नवरात्रि में ये भंडारा लगभग 20 सालों से लगातार किया जा रहा हैं।
उनका कहना हैं कि शुरुआत के तीन सालों तक विशाल जागरण कराया गया था , जागरण के बाद भंडारा का कार्यक्रम कराया जाता था, जिसकी शुरुआत “माता वैष्णो देवी” ने स्वयं करवाई थी। इसके बाद से लगातार विशाल भंडारा करवाई जा रही हैं। इस पुनीत कार्य में मेरे दोस्त, मेरे अपने और मेरे समाज के सभी लोग पूर्ण रूप से सहयोग करते हैं , जिनका वह तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, उम्मीद करते हैं कि अपना प्यार और आशीर्वाद अवश्य बनाए रखेंगे।