Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

भाजपा के राज में बहुत कुछ टूटा है जिसे जोड़ने की जरुरत है – दीपेंद्र हुड्डा


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
झज्जर: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आने वाले 6 जनवरी को पानीपत में होने वाली भारत जोड़ो रैली की सफलता के लिए आज झज्जर जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने रैली का न्यौता दिया और यात्रा के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पूछ रही है क्या टूटा है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के राज में बहुत कुछ टूट गया जिसे जोड़ने की जरुरत है। 1 साल से ज्यादा समय तक किसान धरने पर बैठे रहे। सरकार से कोई पूछने नहीं आया। किसान का स्वाभिमान टूटा। महंगाई से गरीब आदमी के घर का बजट टूट गया। रिकार्ड बेरोजगारी से नौजवान के भविष्य का सपना टूट गया। प्रदेश के विकास की रफ्तार टूट गयी। वहीं, जजपा ने अपने मतदाता के विश्वास को तोड़ा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा की मौजूदा राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक दशा का वर्णन करते हुए कहा कि मौजूदा हालात का निचोड़ 7 लाईनों में कहा जा सकता है।

चुनाव में बीजेपी कहती थी 75 पार
जेजेपी कहती थी इनको छोड़ेंगे जमना पार
चुनाव बाद दोनों हो गए पक्के यार
मिल-जुलकर बना ली सरकार
खूब मचाया भ्रष्टाचार
जनता पर कर रहे अत्याचार
प्रदेश में मचा है हाहाकार

बैठक में कार्यकर्ताओं की हाजिरी और उत्साह देखकर गदगद हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अब ये साफ हो गया है कि प्रदेश की गठबंधन सरकार के दिन लद गए हैं। इसका एक बड़ा सबूत ये भी है कि तमाम दूसरी पार्टियों को छोड़कर बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं। पानीपत की भारत जोड़ो रैली से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ी संख्या में भाजपा-जजपा, इनेलो और बसपा छोड़कर कांग्रेस जॉइन करने वालों को पार्टी में शामिल कराया है। उन्होंने एक ही दिन में विभिन्न राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय, प्रादेशिक पदाधिकारियों समेत बड़ी तादाद में सक्रिय कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से जोड़ा है।

दीपेन्द्र हुड्डा पानीपत की भारत जोड़ो रैली और हरियाणा में दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव निश्चित है और जनता अब इस सरकार से तंग आ चुकी है। राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के 3 प्रमुख संकल्प हैं – बेरोजगारी, महंगाई, धर्म-भाषा के आधार पर आपसी भेदभाव खत्म करना। जबकि, हरियाणा में उन्होंने संकल्प लिया है कि भारत जोड़ो यानी हरियाणा जोड़ो। जात-पात के अंतर को छोड़ो भारत जोड़ो। गरीब-अमीर के बीच अंतर आ गया इसके लिए गरीब को आर्थिक विकास से जोड़ो। हर गरीब को 100 गज के प्लाट, 2 कमरे के मकान और पीले कार्ड से जोड़ो। भारत जोड़ो यानी महंगाई का चक्कर तोड़ो हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। किसान को एमएसपी गारंटी, मान-सम्मान से जोड़ो। इस सरकार ने करीब 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन काट दी। इसलिए बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन से जोड़ो, कर्मचारी को ओल्ड पेंशन स्कीम से जोड़ो। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ो। कौशल निगम के जरिए कच्ची भर्ती कर पक्की भर्ती खत्म की जा रही है। हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हैं उनमें हमारे नौजवानों को मौका मिले। जरुरतमंद को इलाज से जोड़ो। हर गांव, हर शहर को विकास की उसी रफ्तार से जोड़ो जो कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय देखी गयी थी। हमारे समय बहादुरगढ़, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गुड़गांव को मेट्रो से जोड़ा था। आज 8 साल से ज्यादा बीत गया लेकिन हरियाणा में न तो मेट्रो एक इंच आगे बढ़ी न तो आरआरटीएस प्रोजेक्ट का कहीं कोई ता-पता है। प्रदेश आगे बढ़े, हम आगे बढ़ें इस संकल्प के साथ रैली कर रहे हैं। भारत जोड़ो रैली में भारी संख्या में झज्जर जिले से लोग पहुंचेंगे। इस अवसर पर विधायक डॉ. रघुबीर कादयान, विधायक गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, राज सिंह जाखड़, नरेश हसनपुर, ACP राजबीर जाखड़, राजेश जून, सुभाष गुज्जर, श्रीनिवास गुप्ता, ओम अहलावत, संदीप राठी, रवि खत्री, उम्मेद प्रधान, दीपक धनखड़, जिला पार्षद अमित भोलू, जिला पार्षद अंकुर गुबाना, जिला पार्षद अनिल जाखड़, विरेंदर दरोगा, रजेंदर बाढ़सा, सुनील जाखड़, विजेंदर अहलावत ऐड्वोकेट, वीरेंदर यादव, काला निमाना, किशनलाल पांचाल, करमबीर मोहराना, युवराज छिल्लर, कुलबीर अहलावत, माया नेहरा, संदीप गुलिया, पार्षद टेकचंद गुज्जर, पूर्व सरपंच नित्तू, पूर्व सरपंच सुनील, पूर्व सरपंच सतबीर, तस्वीर अहलावत, चाँद पहलवान, वेद प्रधान, श्याम सुन्दर यादव, अरुण खत्री समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा सरकार ने सभी उपायुक्तों को एसओपी का कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश

Ajit Sinha

हमारा सौभाग्य कि विश्व के ख्याति प्राप्त खिलाड़ी द ग्रेट खली हमारे टी-प्वाइंट पर बैठकर हमारे साथ चाय पी रहे हैं -अनिल विज

Ajit Sinha

हरियाणा: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिले मुख्य सचिव विजय वर्धन।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x