अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना स्थित साइट 5 स्थित आर एस पेपर मिल नाम की कंपनी में देर रात लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है दमकल विभाग की डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियाँ आग बुझाने में जुटी है। लाखों रुपए के कागज के रोल जलकर खाक हो गए है। राहत की बात यह थी कि इस हादसे में अभी तक कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड के अधिकारी का कहना है आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन आग के बुझाने के बाद ही किया जाएगा।
कागज बनाने की फैक्ट्री से निकलता हुआ धुआं और जलते हुए कागज के बंडल बता रहे हैं की आग कितनी भयानक है। कागज के बडे रोल में लगी आग पर काबू पाने के बाद भी सुलगने रह रहकर आग भडकने लगती जिस पर काबू पाने दमकल कर्मचारियो को मशक्कत करनी पड़ रही है। ये आग ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के औधोगिक एरिया साइट 5 स्थित आई -76 आर एस पेपर मिल नाम की कंपनी में रात करीब 2 बजे आग लगी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था गोदाम में कागज भरा होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और थोड़ी देर में लपटें धू-धू कर उठने लगीं। आसपास के 500 मीटर के दायरे में सिर्फ धुंआ दिखाई दे रहा था।
सीएफ़ओ अरुण कुमार का कहना है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कंपनी के अंदर पेपर के बड़े-बड़े रोल बने हुए थे, जिनमें तेजी से आग से लगी थी और तेज़ी से फेल रही थी, पेपर की बड़े बडे रोल होने की वजह से आग को बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ कम्पनी पर लगी टीनशेड नीचे गिर गई। जिसकी वजह से कंपनी के अंदर जाना भी दमकल के कर्मचारियों को मुश्किलों हो रहा है। आग को बढ़ता देख डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर बुलाए गया, और सभी गाड़ी आग बुझाने में जुटी हुई है, लेकिन कई घंटे की जदोजहद के बाद भी अभी तक भी आग पर नहीं पाया गया है।आग की जानकारी मिलते ही गोदाम के मालिक और अन्य संबंधित लोग मौके पर पहुंच गए। कागज होने की वजह से आग का दूसरी इमारतों और गोदामों में फैलने की पूरी संभावना थी। मगर दमकल विभाग की तत्परता से बड़े हादसे को टाल दिया। दमकल अधिकारी अरुण कुमार ने बताया है कि लाखों का माल जलने की आशंका जताई जा रही है गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी का कहना है आग लगने के कारणों और नुकसान का आकलन आग के बुझने के बाद ही किया जाएगा।