अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर- 27 में मंगलवार देर रात एक मकान में लगी भीषण आग में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। आग की शुरुआत मकान के फर्स्ट फ्लोर पर लगे बिजली के बोर्ड से हुई और घर में रखे पटाखों के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे हालात और बिगड़ गए।आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर सेक्टर- 20 थाना पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि आग सेक्टर-27 स्थित चार मंजिला मकान के प्रथम तल पर लगी थी। आग लगते ही फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए, लेकिन सेकेंड फ्लोर पर रह रहीं दो महिलाएं धुएं के कारण बेहोश हो गईं।सर्च अभियान के दौरान सेकेंड फ्लोर पर रह रही गोरखपुर निवासी श्वेता सिंह और उनकी चचेरी बहन नम्रता सिंह धुएं से अचेत अवस्था में पाई गईं। तुरंत दोनों को पास के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान श्वेता सिंह की मौत हो गई। नम्रता सिंह की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।थाना सेक्टर-20 पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments