खेमचंद पटेल की रिपोर्ट
मथुरा : मथुरा में आज एक चांदी और गिलट ब्यापारी के यहाँ दूकान से पायलों से भरी थैली को चुरा कर भागी पांच महिलाओं की गैंग दुकान में लगी सीसीटीबी में कैद हो गई। लोगों इन तस्बीर को देखकर माल सहित उन महिलाओं को बाजार से पकड़ लिया जिनसे दो थैली गिलट की पायल बरामद की जिसके बाद ब्यापारी और स्थानीय लोगो ने पांचो चोरनी महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया जहाँ पुलिस महिला चोरनी गिरोह की महिलाओं से पूछताछ कर रही है।
थाना गोबिंद नगर में पुलिस की हिरासत में बैठी ये पांच महिलाएं वो चोरनी है जोकि किसी भी दुकान पर जाकर वहां मौका देखते है कीमती माल पर हाथ साफ कर देती है ऐसा ही हुनर इन महिलाओं ने मथुरा के थाना गोबिंद नगर इलाके में मंडी रामदास स्थित एक चांदी और गिलट के ब्यापारी दुकान पर दिखा दिया जब ये पांच चोरनी एक साथ कुश चौधरी और अनिल गर्ग की चांदी और गिलट की दुकान पर पहुंची जहाँ पहले एक दो चोरनी दुकान पर मौजूद लोगो से बातचीत करके उनको बातों में उलझाती रही वहीँ बाकी महिलाये सामान देखने के बहाने अपनी साड़ी के अन्दर पायलों से भरी थैलियां छुपाकर चलती बनी जब दुकान दार को इन पर कुछ शक हुआ तो उसने दुकान पर लगा सीसीटीबी का फुटेज चैक किया तो ये महिला चोरनी सीसीटीबी में पायलों से भरी थैली को छुपाती हुई साफ़ दिखाई दी तो तुरंत ही दुकानदार ने इस महिला चोर गिरोह का पीछा किया और बाजार से ही इनको रंगे हाथ माल सहित पकड़ लिया जिसके वाद दुकानदार और स्थानीय लोगो ने पांचो चोरनी महिलाओं को पुलिस को सौंप दिया और क़ानूनी कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट लिखे जाने को तेहरिर्र दे दी है वहीं पुलिस ने पांचो चोर महिलाओं से पूछताछ कर बाकी घटनाओं के जानकरी ले रही हैं।