खेमचंद पटेल की रिपोर्ट
मथुरा : सावन का महीना हो और झूलों की बात ना हो तो सावन अधूरा लगता है इसी सावन के महीने में ब्रजमंडल के प्रसिद्द मंदिरो में भगवान् को झूलों में झुलाया जाता है वृन्दावन के प्रसिद्द राधावल्लभ मंदिर में ठाकुर जी महाराज को आज के दिन चांदी के रत्न जड़ित झूलों में विराजमान किया गया। इस ख़ास मौकें पर देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने श्री राधावल्लभ लाल जी महाराज के झूला उत्सव में भव्य दर्शन किए और श्री राधावल्लभ लाल जी महाराज को हरियाली तीज से लेकर रक्षा बंधन त्योहार तक झूले में विराजमान किया जाता है राधावल्लभ जी मन्दिर श्रीधाम वृंदावन में सबसे प्राचीन मन्दिर है यहां समय-समय पर बड़े धूम धाम से उत्सव मनाये जाते हैं देश के कोने कोने से अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भारी संख्या में सावन के माह में यहाँ आते है