खेमचंद पटेल की रिपोर्ट
मथुरा : उतर प्रदेश की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना भी अब लाजिमी हो गया है चाहे किसी भी विभाग की बात हो जबकि सफाई पर भी सरकार बहुत सख्त रवैया अपनाए हुए है । सरकार के सख्त रुख दिखने के लिए गोवर्धन उपजिलाधिकारी सदानन्द गुप्ता ने तहसील के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र और ब्लॉक खंड कार्यालय का किया औचक निरिक्षण । निरिक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मच गया ।
गोवर्धन में बना स्वास्थ्य केंद्र और ब्लाक की कुछ अकसर समस्याए सुनने में आ रही थी कि दवाओ के लिए काफी शिकायत आने के बाद गोवर्धन उपजिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र व ब्लॉक खंड कार्यालय के औचक निरिक्षण किया । जिसमे स्वास्थ्य केंद्र की सफाई के साथ साथ क्या क्या दवाई मौजूद और कौन कौन सी दवाईयां नहीं है जब उपजिलाधिकारी उपस्थित स्टाफ से जानकारी ली तो कुछ कमिया सामने जरूर आई जिसमे मुख्य रेविज का इंजेक्शन जोकि उपलब्ध नही था । जिस पर उप -जिला अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और सभी व्यवस्थाओ को बेहतर करने की बात की। सवाल हैं कि क्या एक दिन के निरिक्षण से सब कुछ ठीक हो जाता है जबकि निरिक्षण से पहले ही सूचना लीक हो जाती है ऐसे में कमिया कैसे दिखेगी ।