खेमचंद पटेल की रिपोर्ट
मथुरा : एस एस पी ऑफिस के सामने आज उस समय अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया जब एक स्कूटी सवार महिला ने उत्तर प्रदेश सरकार के सेल टेक्स कमिश्नर की गाड़ी को रुकवा लिया और उसकी चाबी निकाल उनको पैदल जाने के मजबूर कर दिया । महिला के इस हंगामे के बाद सड़क पर अच्छा खासा लोग एकत्रित हो गए । महिला के तेवर को देख कमिश्नर साहब ने जहाँ सरकार की अनुमति लेकर हार्न हटाने की बात कह अपनी जान बचाई, वही ड्राइवर ने हाथ जोड़ कर माफी मांग महिलाओं के गुस्से को शांत किया । लाज बचकर बैठे रहे कमिश्नर साहब।
हम आपको सारा माजरा बतातें हैं उससे पहले गाड़ी में बैठे ड्राइवर साहब की इस बात को जरा ध्यान से सुन लीजिए । महिला हैं इस वजह से हम उनकी हाथ भी नही पकड़ सकते थे । अपनी गाड़ी की चाबी निकल जाने के बाद लोगो की भीड़ को देख अपनी असहज स्थिति को देख जब तक ड्राइवर और साहब कुछ कर पाते उससे पहले ही उन्होंने धक्का लगाकर गाड़ी को साइड में लेने में ही भलाई समझी और धक्का लगाते हुए गाड़ी को ले जाने लगे साहब गाड़ी में लाज बचाकर बैठे रहे ।
इसी बीच रूपा लवानिया नामक यह महिला दुबारा आयी और ड्राइवर को चाबी दे गाड़ी को थाने ले चलने का आदेश दे डाला महिला के गुस्से को देख कोई समझ नही पा रहा था की आखिर माजरा क्या है । आखिर हमने मामले को समझने के लिए महिला से बात चीत की तो महिला ने बताया कि साहब सरकारी गाड़ी में है सो लगातार प्रेशर हार्न बजाते हुए आदमी के ऊपर से ही गाड़ी निकलना चाहते है । पुलिस लाइन में भी महिला का वही तेवर और सरकार तक को हिला दे डालने की धमकी ने कमिश्नर साहब और ड्राईवर को दिन में ही चंदा तारे दिखा दिए । आखिर में जहाँ ड्राइवर को हाथ जोड माफी मांगनी पड़ी वही साहब को गाड़ी में से उतर कर आना पड़ा और आस्वासन देना पड़ा कि सरकार और शासन की बिना मर्जी के ही वह गाड़ी से हॉर्न हटवा देंगे