
रहाणे ने कहा कि बल्लेबाजों को निश्चित तौर पर जिम्मेदारी लेनी होगी. जब हम एक ईकाई के तौर पर बल्लेबाजी की बात करते हैं तो यह बेहद अहम बात है. खासकर जब हम विदेशों में होते हैं. हमारे तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका से 20 विकेट लेते आ रहे हैं. इसलिए अगर बल्लेबाज, गेंदबाजों की मदद करते हैं तो परिणाम हमारे पक्ष में होगा. रहाणे ने पिछले चार मैचों में 164 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पर्थ की हार के बाद पीछे मुड़कर देखने का वक्त नहीं है. पर्थ में भारत को 141 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. रहाणे ने कहा कि मैंने आने वाले टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं. हम सब जानते हैं कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच कितना अहम होता है. यहां सीरीज में 1-1 के स्कोर के साथ आना अच्छा है. हम जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया वापसी करेगी.