Athrav – Online News Portal
Uncategorized खेल राष्ट्रीय

मेलबर्न: रहाणे ने कहा कि हमारे पास पर्थ में मौका था, लेकिन वर्तमान में रहना और बीती बातों को न सोच कर अपना सर्वश्रेष्ठ करने पर ध्यान देना अच्छा होता है.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के खिलाफ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और  तीसरा टेस्ट मैच (Match AUS vs IND, 3rd Test) बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू हो रहा है. निश्चित ही टीम इंडिया के साथ मैच शुरू होने से पहले ही कई समस्याए हैं, लेकिन बावजूद इसके हौसलों में कोई कमी नहीं है. अजिंक्य रहाणे (Aj) की सोमवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस से तो कम से कम ऐसा ही दिखाई पड़ रहा है.  मैच से पहले उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम के बल्लेबाजों से अपील करते हुए कहा है कि सीरीज में वापसी करने के लिए उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी



रहाणे ने कहा कि बल्लेबाजों को निश्चित तौर पर जिम्मेदारी लेनी होगी. जब हम एक ईकाई के तौर पर बल्लेबाजी की बात करते हैं तो यह बेहद अहम बात है. खासकर जब हम विदेशों में होते हैं. हमारे तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका से 20 विकेट लेते आ रहे हैं. इसलिए अगर बल्लेबाज, गेंदबाजों की मदद करते हैं तो परिणाम हमारे पक्ष में होगा. रहाणे ने पिछले चार मैचों में 164 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पर्थ की हार के बाद पीछे मुड़कर देखने का वक्त नहीं है. पर्थ में भारत को 141 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. रहाणे ने कहा कि मैंने आने वाले टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं. हम सब जानते हैं कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच कितना अहम होता है. यहां सीरीज में 1-1 के स्कोर के साथ आना अच्छा है. हम जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया वापसी करेगी.

Related posts

फरीदाबाद: पर्यावरण की दृष्टि से भारत विश्व का कर रहा है मार्गदर्शन- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

Ajit Sinha

लाइव वीडियो: केंद्र सरकार ने नीट पेपर लीक मामले में सब जानते हुए भी सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला- गोहिल

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री नायब सैनी से ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने की मुलाकात,हुए सम्मानित।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x