Athrav – Online News Portal
गुडगाँव चंडीगढ़ हरियाणा हाइलाइट्स

गुरूग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच किया जाएगा मेट्रो विस्तारीकरण – मुख्यमंत्री नायब सैनी



अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 1998 में जिस प्रकार से सुशासन की परिकल्पना की शुरुआत की थी,ठीक उसी प्रकार प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में मिशन मोड पर कार्य करते हुए सुशासन की परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। हरियाणा सरकार ने भी इस दौरान जनमानस के जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिए सराहनीय कार्य किया। उन्होंने यह बात मंगलवार को गुरुग्राम में एसजीटी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रभावशाली क्रियान्वयन के माध्यम से सुशासन (गुड गवर्नेंस थ्रू इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन) विषय पर आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

इस सम्मेलन का आयोजन रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी एवं एसजीटी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से किया था। इस सम्मेलन में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. मानिक साहा, पूर्व सांसद एवं रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे तथा छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य विशिष्ट जनों ने भी अपने विचार रखे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती 25 दिसंबर को देश भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने की परंपरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरंभ की है। उन्होंने प्रदेश वासियों को इन विभूतियों की जयंती और क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के माध्यम से ग्रामीण भारत में ढांचागत तंत्र को विकसित किया। उसी तर्ज पर काम करते हुए श्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन की दिशा में आगे बढ़ते हुए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की, जिससे जनमानस का जीवन सरल व सुगम हुआ।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में बीते दस वर्षों के दौरान पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर काम करते हुए मेरिट पर भर्ती, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी व घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया। जिसके चलते आज गरीब का बेटा पढ़-लिख कर एचसीएस अधिकारी बन रहा है। बीते दस वर्षों में हरियाणा सरकार ने एक लाख 71 हजार से अधिक युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां प्रदान की। इसी तर्ज पर कर्मचारियों को भी ऑनलाइन नीति से मनचाहे स्टेशन पर पोस्टिंग दी गई।

उन्होंने बताया कि आज अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से अपने घर के समीप ही नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने पंचकूला में हाल में खोले गए एचईपीसी कार्यालय का उदाहरण देते हुए बताया कि उद्योगों से संबंधित एनओसी अब ही एक स्थान पर मिलना सुनिश्चित हो रही है। इसी तरह घर बैठे बुजुर्गों को पेंशन योजनाओं का स्वत: ही लाभ मिल रहा है।उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के काले कानूनों को समाप्त कर भारतीय न्याय संहिता लागू की। पूर्व में जिन कानूनों का शोषण के लिए इस्तेमाल होता था, उन कानूनों को अब समाप्त कर दिया गया है। हरियाणा में तेजी से भारतीय न्याय संहिता को लागू किया जा रहा है।  सम्मेलन में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री प्रो. मानिक साहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए गंभीरता से काम कर रही है। जिससे अब इन राज्यों से पलायन कम हुआ है और  लोगों को अपने घर में ही रोजगार मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन से ही आम जनता को विश्वास में लेकर देश और प्रदेश के विकास के लिए काम किए जा सकते हैं।छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि उनके राज्य में किस प्रकार से सुशासन की नीतियां चलाई जा रही हैं। रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी संस्था के उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. विनय सहस्त्रबुद्धे ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया आज बड़ी उम्मीद के साथ भारत की ओर देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशासन का जो उदाहरण आज प्रस्तुत किया है, उसकी विश्व भर में सराहना की जा रही है।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने द आर्ट ऑफ इंप्लीमेंटेशन बुक कवर का डिजीटली अनावरण भी किया। इस अवसर पर एसजीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. मदन मोहन चतुर्वेदी ने अतिथिगण का आभार व्यक्त  किया। इस अवसर पर  हरियाणा के उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहें।

Related posts

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फरीदाबाद आगमन पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद।

Ajit Sinha

गुड़गांव आईएमएस गोट टैलेंट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की वार्षिक बैठक का आयोजन- डॉ वंदना नरूला

Ajit Sinha

गुरुग्राम पुलिस ने नकद परिवहन में शामिल निजी सुरक्षा एजेंसी का लाइसेंस रद्द करने के लिए कदम उठाया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x