अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:तिगांव से विधायक राजेश नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तेजपाल नागर के पक्ष में जोरदार प्रचार एवं जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि मैं लोगों की आंखों में देख रहा हूं कि मास्टर तेजपाल नागर स्पष्ट रूप से जीत रहे हैं। लेकिन मतदाता जितने अधिक अंतर से उन्हें जिताएंगे, मास्टरजी को उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। राजेश नागर ने दादरी के दुजाना, मकोडा, पाली, बोडाकी गांव आदि अनेक स्थानों पर जोरदार चुनाव प्रचार किया। उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की। नागर ने कहा कि मैं अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूं कि प्रदेश में मोदी योगी को जनता प्रचण्ड बहुमत से जिताने जा रही है। इस जीत में दादरी की जनता भी अपनी भागीदारी निश्चित करे।
नागर ने जनता से अपील की कि वह अपने सुशिक्षित, संस्कारित उम्मीदवार और राष्ट्रवादी विचारों वाले दल भाजपा को ही चुनें, जिससे प्रदेश के विकास को और गति मिल सके। नागर ने कहा कि आज सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में किस प्रकार शांति और विकास दोनों कदमताल कर रहे हैं और प्रदेश की बहन- बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में योगी आदित्यनाथ ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। यह सरकार सर्व समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है। आज राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ है, कल और बड़े फैसले हमारी भाजपा सरकार लेगी। लेकिन इसमें हमें जनता का बड़ा समर्थन चाहिए। इसलिए हम जनता की अदालत में आए हैं। गौरतलब है कि विधायक राजेश नागर को इस विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। जिस के बाद वह यहां दिन रात जोरदार प्रचार एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों में भागीदारी एवं योजना निर्माण में संलग्न हैं। नागर ने बताया कि भाई तेजपाल नागर ने उनके चुनाव में भी जोरदार सहयोग किया था। यहां अनेक स्थानों पर राजेश नागर का भी जोरदार स्वागत एवं सम्मान हुआ।