Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

विधायक राजेश नागर बोले, शासन की योजनाएं जनता तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी नव नियुक्त भाजयुमो पर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला फरीदाबाद के नवनियुक्त पदाधिकारियोंं ने आज तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर से मिलकर उनका धन्यवाद किया। जिस पर विधायक ने भी उन्हें शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी को पूरे मनोयोग से पहुंचाने की बात कही।
आज भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला, उपाध्यक्ष मोहित नागर एवं कोषाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने विधायक राजेश नागर से मिलकर उनका धन्यवाद किया। गौरतलब है कि पंकज सिंगला ने जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अब अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की है।

जिसके बाद यह पदाधिकारी विधायक से मिले और उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही। नागर ने तीनों को उनकी टीम सहित बधाई देते हुए उनके राजनैतिक भविष्य की शुभकामानाएं दीं। विधायक नागर ने कहा कि आप लोग युवा ऊर्जा से भरपूर हैं,इसलिए जनता के बीच रहने और उनकी समस्याओं को जानने का अधिक से अधिक प्रयास करेंगे। इससे हमें भी जनता की सेवा करने के लिए सूचनाएं प्राप्त हो सकेंगीं। वहीं राज्य की योजनाओं के बारे में जनता को बताना होगा और उन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना होगा।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि विपक्ष हमारी अच्छी योजनाओं के बारे में भी जनता के बीच भ्रम की परिस्थिति पैदा करने का प्रयास कर रहा है। भाजपा का सुशासन देखकर विपक्ष राजनैतिक वनवास होने से घबरा गया है। जिसके लिए वह जनता को गलत सूचनाएं देते हैं। हाल ही में किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष का काम आप लोग देख ही रहे हैं। जिसका पर्दाफाश आप लोगों को करना होगा। नागर ने उनकी टीम को अपना हर सहयोग देने की बात कही। 

Related posts

फरीदाबाद: कृष्णपाल गुर्जर को टिकट मिलने की ख़ुशी में हुई जमकर आतिशबाजी, लड्डू और केले बांटे -देखें लाइव वीडियो में

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी का अजय उर्फ़ सोनू को नाइजीरियन नागरिकों को फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : होली के त्योहर पर चुनावी फायदे के लिए शराब परोसी तो.आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई: डीसी अतुल।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!