Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

मोबाइल चोरो के गिरोह का पर्दाफॉश, तीन बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से 11 मोबाइल फोन, अवैध चाकू बरामद

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा के कोतवाली 24 की पुलिस ने छपटमारों और मोबाइल चोरो के गिरोह का पर्दाफॉश कर तीन  बदमाशों को नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से 11 चोरी के मोबाइल तंमचा-चाकू बरामद किया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े गुल फराज उर्फ अतुल, कृपाल सिंह उर्फ सनी, दानिश तीनों शातिर किस्म के छपटमारों और मोबाइल चोर जो दिल्ली और गाजियाबाद में रहते है और इनके निशाने पर नोएडा व एनसीआर का क्षेत्र रहता है जहां ये वरदातों को अंजाम देते है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ये तीनों वारदाद को अंजाम देने के लिए भीड-भाड वाला इलाका, मेट्रो स्टेशन या बसों टेंपो आदि में बैठी सवारियों की जेब से भीड की आड लेकर सफाई से अपने काम अंजाम देते थे। इसके अलावा इनका निशाना मोबाइल की दुकान भी होती होती इनका शटर काटकर ये मोबाइल चोरी कर लेते है।  
नोएडा व एनसीआर में अपराध को अंजाम देने इस  गिरोह का अपराधिक इतिहास है। पुलिस के अनुसार गुल फराज उर्फ अतुल पर 4 मुकदमे और कृपाल सिंह उर्फ सनी, दानिश पर एक-एक मुकदमे दर्ज है और थाना क्षेत्रों से वांछित चल रहे हैं। कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब ये किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर विभिन्न कम्पनियों 11 मोबाईल फोन और इनके कब्जे से तीन चाकू बरामद किया गया है।

Related posts

हत्या के मामले में 8 साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को एसटीएफ ने एयरपोर्ट से दबोचा

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज रोहित चौधरी गैंग के 4 खूंखार गैंगस्टर को अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha

गौतम बुद्ध की शिक्षाएं हमें बुद्धि और विवेक से धर्म का आचरण करते हुए टीम भावना के लिए प्रेरित करती हैं : सीएम योगी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!