Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ जिला में आदर्श आचार संहिता लागू : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों को गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी जोकि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी है,विक्रम सिंह ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी कार्यों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश है। ऐसे में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी इन नियमों का अच्छी प्रकार से अध्ययन करें और जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाए। साथ ही अवांछनीय गतिविधियों की निगरानी के लिए सॢवलेंस टीम भी एक्टिव कर दी जाए जिससे मतदाताओं को प्रलोभन या दबाव बनाने का अंदेशा हो। उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत गाडिय़ों में निर्धारित सीमा से अधिक नकदी या शराब आदि को भी जब्त करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने सार्वजनिक स्थलों से विभिन्न योजनाओं की प्रचार सामग्री व राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित इश्तिहार हटाने के भी निर्देश दिए। साथ ही निजी निजी वाहनों पर भी बिना अनुमति के राजनीतिक दलों का झंडा, स्टिकर आदि प्रचार सामग्री लगी होने पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया जाए। जिला के सभी प्रिंटर्स भी प्रचार सामग्री को लेकर नियमों का पालन करें। जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 1950 एक्टिव रहेगा। साथ ही सी-विजिल एप पर आने वाली शिकायतों का भी तय समय सीमा के भीतर निपटारा किया जाए। फेक न्यूज पर भी निगरानी रखी जाएगी। एडीसी होंगे स्वीप के नोडल अधिकारीजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता (स्वीप) के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्वीप कार्यक्रम के लिए एडीसी डॉ आनंद शर्मा  नोडल अधिकारी होंगे। मतदाता जागरूकता के लिए शिक्षण संस्थानों में रचनात्मक गतिविधियां, सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कार्यक्रम तथा एक एंबेसडर को भी नियुक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला के सभी मतदाता फरीदाबाद.जीओवी.इन, सीईओ हरियाणा.जीओवी.इन तथा ईसीआई.जीओवी.इन आदि वेबसाइट पर अपने बूथ व मत के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लोकसभा चुनाव में पलवल जिला के 08 हजार 976 युवा करेंगे पहली बार मतदान   – पलवल जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 06 लाख 77 हजार 729 मतदाता करेंगे चुनाव पर्व में मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला पलवल के 09 हजार 976 युवा पहली बार मतदान करेंगे। जिला पलवल के तीन विधानसभा क्षेत्रों में फिलहाल 6 लाख 77 हजार 729 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से कुल मतदाताओं में हथीन  विधानसभा क्षेत्र में कुल 02 लाख 31 हजार 466 मतदाता हैं। होडल विधानसभा क्षेत्र में कुल 01 लाख 90 हजार 382 मतदाता हैं। वहीं पलवल विधानसभा क्षेत्र में कुल 02 लाख 55 हजार 881 मतदाता हैं।
पलवल जिला में विधान सभा क्षेत्र वार यह हैं युवा मतदाता*
हथीन विधानसभा क्षेत्र में 3397 नए युवा मतदाता हैं। होडल विधानसभा क्षेत्र में 2575 युवा मतदाता हैं। पलवल विधानसभा क्षेत्र में 3604 युवा मतदाता हैं। जो पहली बार अपने पसंद का जन प्रतिनिधि का चुनाव मतदान के जरिये करेंगे।  यह है फरीदाबाद जिला में विधान सभा क्षेत्र वार युवा मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र में 4233 युवा  मतदाता हैं। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3787 युवा मतदाता हैं। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3258 युवा मतदाता हैं। वहीं तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 4820 युवा मतदाता मतदान करके अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनेंगे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में कुल 218645  मतदाता हैं, जिसमें 116493 पुरूष व 102144 महिला और 08 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 300192 मतदाता हैं, जिसमें 166677 पुरूष व 133504 महिला और 11 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में कुल 314694 मतदाता हैं, जिसमें 170061 पुरूष व 144610 महिला और 23 ट्रांसजेंडर  मतदाता हैं। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 262192 मतदाता हैं, जिसमें 145338 पुरूष व 116808 महिला और 06 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र में कुल 254485  मतदाता हैं, जिसमें 136581 पुरूष व 117895 महिला और 09 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। वहीं तिगांव विधान सभा क्षेत्र में  कुल 346581 मतदाता हैं, जिसमें 190803 पुरूष व 155756 महिला और 23 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। जिला फरीदाबाद  के 23 हजार 163 युवा करेंगे पहली बार मतदान   – जिला फरीदाबाद के छः विधानसभा क्षेत्रों से कुल 16 लाख 96 हजार 789 मतदाता करेंगे चुनाव पर्व में मतदान   जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि जिला फरीदाबाद के 23 हजार 163 युवा पहली बार मतदान करेंगे । जिला फरीदाबाद के छः विधानसभा क्षेत्रों में फिलहाल 16 लाख 96 हजार 789 मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से कुल मतदाताओं में पृथला  विधानसभा क्षेत्र में कुल 02 लाख 18 हजार 645 मतदाता हैं।फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 03 लाख 192 मतदाता हैं। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में कुल 03 लाख 14 हजार 694 मतदाता हैं। बल्लभगढ़  विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 62 हजार 192 मतदाता हैं। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 54 हजार 485 मतदाता हैं। वहीं तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 03 लाख 46 हजार 581 मतदाता हैं। 

Related posts

स्पोर्ट्स डायरेक्टर सरकार तलवार को द्रोणाचार्य अवार्ड और पूर्व छात्र एवं शूटर अभिषेक वर्मा को अर्जुन पुरस्कार।

Ajit Sinha

घर से नाराज होकर अमृतसर पहुंची 2 सहेलियां,फरीदाबाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वापिस परिजनों तक पहुंचाया

Ajit Sinha

फरीदाबाद :कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के ड्राइवर राजेंद्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने किया हत्या का केस दर्ज।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x