Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

मोदी सरकार के 7 साल पूरे: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस दिन को पूरे देश में ‘सेवा दिवस के रूप मनाने का निर्णय लिया है।

अजीत सिन्हा / नई दिल्ली
कल 30 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 7 सफल वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस दिन को पूरे देश में ‘सेवा दिवस के रूप मनाने का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से देश की जनता तक पहुंचेगी और कोरोना के खिलाफ विशेष सेवा अभियान चलाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वैश्विक कोरोना संकट के मद्देनजर दुनिया भर में मानवता के लिए त्रासदी के इस क्षण पार्टी, मोदी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर किसी प्रकार का कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी बल्कि पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से मानवता की सेवा में जुटेंगे और जनता की सेवा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी, केंद्र की भाजपा सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत देश के लगभग एक लाख गाँवों में कोविड से संबंधित विशेष राहत व बचाव अभियान चलाएगी। इनमें उन गावों का खासतौर से चयन किया जाए, जहां कोरोना के मामले मिले हैं। एक लाख गांव तक पहुंचने के लिए केंद्रीय नेताओं से ले कर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई है। पार्टी सांसदों और विधायकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों व राज्यों के मंत्रियों को कम से कम दो गांवों में इसी प्रकार के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। वे अपने हाथों से लोगों के बीच बीच राहत सामग्री वितरित करेंगे। इसमें सैनिटाइजर, मास्क और ऑक्सीमीटर के साथ-साथ कोरोना से निपटने में काम आने वाली वस्तुएं शामिल हैं। पार्टी कार्य कर्ता इस अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री बांटेंगे और टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इसके साथ-साथ देश भर पार्टी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर भी लगायेंगे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चाओं के लगभग 50,000 कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। कई जगह स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा शासित राज्यों से कोरोना महामारी से अनाथ बच्चों के पुनर्वास के लिए अलग से विशेष योजना चलाने का आह्वान किया है ताकि उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि यह हमारी जिम्मेवारी बनती है कि ऐसे बच्चों के भविष्य के लिए हम सोचें और इसके लिए उचित और
ठोस कदम उठायें। अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए उनके साथ खड़े होना, उनको हर तरह का संबल देना हमारा सामाजिक कर्तव्य भी है। सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश भर में लगभग 2,000 ब्लड डोनेशन कैंप लगाए हैं।
जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला स्तर तक लगभग 41,00 कोविड डेडिकेटेड हेल्पलाइन सेंटर्स की स्थापना की गई है। इस अभियान के तहत अब तक 98 लाख से अधिक फेस मास्क का वितरण किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से देश भर में लगभग 30 लाख घरों में भोजन पहुंचाया गया है और 18 लाख घरों में राशन किट पहुंचाई गई है। देश भर में कोविड जागरुकता अभियान और वैक्सीनेशन ड्राइव में सहयोग के लिए पार्टी के 11 लाख से अधिक कार्यकर्ता लगे हुए हैं। हजारों कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों की सेवा में लगे हुए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई सामाजिक संस्थाओं और सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों से संपर्क कर मदद पहुंचाई है। आज संपूर्ण विश्व सहित हमारा देश पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से कोरोना की त्रासदी से जूझ रहा है। कोविड-19 की पहली लहर को जहां केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में न केवल क नियंत्रित किया अपितु इससे उपजे आर्थिक एवं सामाजिक दुष्प्रभाव को भी सफलतापूर्वक संभाला है। कोविड-19 की दूसरी लहर को भी अब काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। इस बीच में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं यथा दवा उत्पादन, ऑक्सीजन, की उपलब्धता एवं उत्पादन, चिकित्सालय का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार जिस बड़े पैमाने पर हुआ वह उल्लेखनीय है।

Related posts

केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण

Ajit Sinha

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम रखने पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना-देखें वीडियो

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने 10 देसी हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं, और एक को अरेस्ट किया।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x