अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:पीएम मोदी के गारंटी वाले रथों ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों में नया जज्बा पैदा किया है। मोदी का सपना है कि अमृत काल के आगामी 25 वर्षों में भारत दुनिया का सिरमौर राष्टï्र बनकर उभरे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव कुंजिया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने ग्रामीणों संग पीएम मोदी का प्रेरक लाइव संबोधन सुना। संबोधन सुनने उपरांत उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सतत प्रयास है कि हर पात्र को उनके गांव या वार्ड में ही योजनाओं का लाभ मिले। पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग के पात्र नागरिकों की जरूरत को पूरा करने का संकल्प लिया हुआ है और उनके संकल्प को मोदी के गारंटी वाले रथ गांव-गांव जाकर पूरा कर रहे हैं। इससे देश व प्रदेश में उत्साह और प्रेरणा का एक नया माहौल बना है।
राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनने में आने वाली चुनौतियों को दूर करने में युवा वर्ग की महती भूमिका होगी। धनखड़ ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी और अगली युवा पीढ़ी को अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में संकल्प के साथ जुटना होगा। मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। दवाई निर्माण में एक नंबर पर, वाहन और मोबाइल निर्माण में भारत तीसरे नंबर है और आईटी में क्षेत्र में हमारे युवाओं की धाक दुनिया मान रही है। आने वाले दिनों में जर्मनी व जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग को धरती की सेहत और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, वहीं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में महती भूमिका निभानी होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम मोदी की अनोखी पहल है जिसकी वह स्वयं निगरानी कर रहे हैं और आज चौथी बार यात्रा से सीधे जुड़े हैंं ।