अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद की मीट मार्केट में आज एक मीट की दुकान पर लगभग 100 लोगों ने एक दम से हमला कर दिया। इस दौरान दुकान मालिक वकील कुरैशी के पैर में हमलावरों ने गोली मार दी ,जिन्हें घायल अवस्था में जिले के नागरिक बादशाह खान अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। मौके पर उपस्थित ओल्ड थाने के एसएचओ जय भगवान की माने तो एक शख्स के पैर में गोली लगी, और उनकी जांच पड़ताल अभी जारी है जिस स्थान पर हमलावरों ने आज हमला व गोली चलाई है उसके आसपास में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है। फिर भी वह दूर -दराज यानी रोड का सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है, आगे उनके पास जैसी शिकायत आएगी, उस हिसाब से आगे कार्रवाई कर दी जाएगी।
खबर के अनुसार दो दिन पूर्व बच्चों के बीच वकील कुरैशी का नाबालिग बेटा अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दिल्ली जूस के पास ममोस खाने के दौरान दूसरे गुट के लड़के साथ कहासुनी हो गई थी, आज उन्हीं लोगों ने लगभग 100 से अधिक लड़कों ने कल्लू कुरैशी नाम के मीट की दूकान पर हमला कर दिया। बताया गया कि सभी हमलावरों के हाथों में पिस्तौल, तलवार, लाठी -डंडे , ईंट -पत्त्थर ले आए थे। की गई पत्थर बाजी में दो महिलाओं को भी चोटें लगी है,अपने दुकान पर बैठे वकील कुरैशी पर हमलावरों ने गोली चला दी, चली गोली में वकील कुरैशी के पैर में लगी।
घायल वकील कुरैशी को इलाज के लिए जिले के नागरिक बादशाह खान अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर घायल वकील कुरैशी का इलाज चल रहा है। इस मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाने के एसएचओ जय भगवान का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह अपने टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। अब वह अपनी जांच की कार्रवाई के लिए मौके पर डटे हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना है कि अभी उनके पास पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं मिली है जैसी शिकायत उनके पास आएगी , उस हिसाब से कार्रवाई कर दी जायेगी। हमलावरों की संख्या वसीम, सलमान, प्रदीप , अट्टु सहित लगभग 100 लोग बताए गए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments