अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़/ रोहतक:लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। युवा वर्ग भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में भाजपा के संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा की उपस्थिति में एमडी यूनीवसिर्टी के छात्र नेता डा. मनु कुण्डु के नेतृत्व में 200 से अधिक छात्रों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक जिला अध्यक्ष रणवीर ढाका भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षित दहिया,प्रदेश सचिव सन्नी नारा जिला अध्यक्ष दीपक उर्फ दीपू नागपाल जिला उपाध्यक्ष हरिओम भाली ने नव मतदाताओं का स्वागत किया।
संगठन मंत्री शर्मा ने सभी छात्रों को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग मोदी को चाहता है और पीएम मोदी भी युवा वर्ग को सशक्त करने की दिशा में जबरदस्त काम कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि डा. कुंडू के नेतृत्व में शामिल हुए युवाओं ने भी पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। छात्र नेता डा. कुण्डु ने बताया कि सरकारी नौकरियों में बीजेपी सरकार द्वारा बरती गई पारदर्शिता ने युवाओं को काफी प्रभावित किया है। हरियाणा में युवा बिना पर्ची और बिना खर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरी लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवा वर्ग को प्रोत्साहन करने वाली नायब सरकार की योजनाएं छात्रों को पसंद आ रही है,इसलिए सभी युवाओं ने भाजपा को समर्थन किया है। युवाओं ने संगठन मंत्री को भरोसा देते हुए कहा कि वे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोकसभा चुनाव में पूरी मेहनत करेंगे। इस अवसर पर सुरेंद्र अहलावत, संजीत (मदीना) दीपक, ऋषि, अनिल, रवि, पंकज, मोहित, विशाल, कुलदीप, विजय, रोहित आदि उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments