अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बसई चौक , गुरुग्राम के नजदीक आज शनिवार को प्रांत लगभग 6 बजे झुग्गियों में अचानक से भीषण आग लग गई, लगी यह आग बड़ी तेजी के साथ फैलती चली गई , और विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें 50 से अधिक झुग्गियां जलकर ख़ाक हो गई, फायर इंस्पेक्टर जय नारायण का कहना है कि आज लगभग 6 बजे फायर कण्ट्रोल रूम को सूचना मिली कि बसई चौक के पास झुग्गियों में भीषण आग लग गई है , इसके बाद एक- एक करके 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की , और अब पूरी तरह से आग पर काबू पा ली गई है, उनका कहना है कि झुग्गियों में तीन दुकानें है , जिसे बचा ली गई है , इस अग्निकांड में जन हानि की कोई खबर नहीं है, जो लोग झुग्गियों में रह रहे थे, उनके सामान जलकर कर खाक हो गई है , खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
#WATCH | Haryana | Several huts engulfed into fire at Gurugram's Basai Chowk. More details awaited pic.twitter.com/HtTCZSX3wC
— ANI (@ANI) March 29, 2025