अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि मुकदमा नंबर – 96, दिनांक 07.05.2022 , भारतीय दंड संहिता की धारा 148,149,323,384,387 ,307,506, 120बी एंव 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना रायपुर रानी में इंस्पेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम के सदस्य एएसआई धनी राम,पीएसआई कुलदीप सिंह ,एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही रविन्द्र पाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत सिंह,मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह , मुख्य सिपाही प्रवीन्द्र सिंह तथा सिपाही अमित कुमार ने मामले में 5 मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरसिमरन सिंह उर्फ सीमू निवासी गांव नवीपुर थाना नारायणगढ, जिला अम्बाला जिसके ऊपर लडाई-झगडा, जानलेवा हमला तथा आर्म्स एक्ट के 5 मामले जिला अंबाला, पंचकूला तथा मोहाली (पंजाब) में दर्ज है,आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान निवासी गाँव रामपुर, जिला पंचकूला जिसके खिलाफ हत्या का मामला थाना मुलाना, अंबाला में दर्ज है, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी सैध पुर डेराबस्सी, मोहाली, पंजाब, जिसके खिलाफ जानलेवा हमला, लडाई -झगडे के 3 मामले दर्ज है, निखिल चौहान निवासी गांव बागवाला, पंचकूला जिसके खिलाफ जानलेवा हमला करने पर एक मामला दर्ज है तथा आरोपी राजीव कुमार निवासी गाँव जलोली, पंचकूला जिसके खिलाफ जान जानलेवा हमला करने पर एक मामला दर्ज है ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी रवि सैनी तथा अजय कुमार उर्फ मोनी को दिनांक 13 मई -2022 को गिरफ्तार किया जा चुका है जो अभी बंद ज्यूडिशियल अम्बाला है ।गिरफ्तार किए गए हरसिमरन सिंह उर्फ सिमु से पिस्टल व 4 जिंदा रौंद, आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान ने एक पिस्टल व 4 जिन्दा रौद , आरोपी निखिल चौहान से वारदात में प्रयोग की गई एक देसी कट्टा वा एक जिन्दा कारतुस बरामद किया । गिरफ्तार किए गए पाँचो इनामी बदमाश को 5-5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियों से अन्य सलिप्त वारदातों का खुलासा किया जा सके । उपरोक्त मामले में आरोपी राजीव कुमार निवासी गाँव जलोली, पंचकूला को गत 28 जुलाई को रायपुरानी से गिरफ्तार किया गया ।आरोपी हरसिमरन सिंह उर्फ सिम्मु निवासी गांव नसीबपूर, थाना नारायण गढ ,जिला अंबाला, गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान निवासी गाव रामपुर थाना रायपुरानी, जिला पंचकुला तथा निखिल चौहान उर्फ अंशुल निवासी गांव बागवाला, थाना रायपुरानी, जिला पंचकुला को दिनांक 29 जुलाई 2022 को गांव काजपुर ,पंचकूला से गिरफ्तार किया गया ।आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को रामगढ़ से आज गिरफ्तार किया गया हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments