अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मानसून की आहट के साथ आने वाली बरसात के मौसम में उत्पन्न जलभराव, नाले-नालियों के सुचारू प्रवाह का लेकर निगम प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है ताकि बरसात के दौरान शहरवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से न गुजरना पड़े। इसी के मददेनजर आज नगर निगम की आयुक्त अनीता यादव के निर्देश पर जलभराव नाले-नालियों ओवरफलो संबंधी क्षेत्रों की शिकायत एवं समाधान हेतू निगम मुख्यालय के परिसर में एक नियंत्रण कक्ष तुरंत प्रभाव से स्थापित किया गया है
जिसका स्वतंत्र टेलीफोन नंबर-0129-2420055, 0129-2418224 तथा 0129-2415549 है। कोई भी शिकायतकत्र्ता जलभराव संबंधी शिकायत इन नंबरों पर कर सकता है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा और इसकी गतिविधियों की निगरानी कार्यकारी अभियंता श्री श्याम सिंह (मोबाइल नं.-9599780834) और सहायक अभियंता (मोबाइल नंबर-9599780836) नवल सिंह को सौंपी गई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात के दौरान जलभराव, नाले-नालियों के ओवरफलों की शिकायत एवं समाधान हेतू नियंत्रण कक्ष में एक लाॅग बुक रखी जाएगी जिसमें प्रत्येक शिकायत दर्ज की जाएगी और इसका समाधान भी निगम अधिकारियों द्वारा शीघ्र किया जाएगा।