अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: नगर निगम द्वारा शहर की ए और बी सडक़ों पर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सूर्या रोशनी लिमिटेड बहादुरगढ़ को सप्लाई करने के लिए आर्डर जारी कर दिया है। एक महीने के अंदर सूर्या रोशनी द्वारा नगर निगम को 4400 एलइडी स्ट्रीट लाइट सप्लाई करनी पड़ेगी। इन एलईडी लाइट्स पर 2 करोड़ 17 लाख 29455 रुपये खर्च होंगे। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि अलग-अलग वाट की एलइडी लाइट्स शहर की मुख्य ए और बी सडक़ों पर लगाई जाएगी। इन स्ट्रीट लाइटों की वारंटी 5 वर्ष होगी। कुल भूषण गोयल ने बताया कि 45 वाट की 1500 एलइडी लाइट्स, 60 वाट की 500, 90 वाट की 1050, 120 वाट की 1100 और 120 वाट फ्लड लाइट 250 सप्लाई करने के लिए आर्डर जारी कर दिया गया है। शहर की ए और बी सडक़ों पर एलइडी लाइट्स लगने के के बाद रात को कहीं पर भी अंधेरा नहीं होगा और शहर जगमगाने लगेगा।
गोयल ने बताया कि सूर्या रोशनी द्वारा लाइट सप्लाई करने के बाद नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इन्हें इंस्टॉल किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने पंचकूला में मौजूदा पारंपरिक स्ट्रीट लाइट को ऊर्जा कुशल एलईडी स्ट्रीट लाइट से बदलने और स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम के लिए सीसीएमएस पैनलों की स्थापना के कार्य के लिए मंजूरी दे दी थी। दिव्य नगर योजना के तहत तकनीकी मंजूरी और बजट आवंटन, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम की निगरानी के लिए आईटी बुनियादी ढांचे के लिए कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना के लिए नगर निगम, पंचकूला को 9.90 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी थी। पंचकूला के महापौर गोयल ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम फाइनेंस एवं कांट्रेक्ट कमेटी की बैठक में शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को एलइडी में बदलने को मंजूरी दे दी थी।
इस कार्य पर 9 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि खर्च की जानी है। महापौर ने बताया कि दिव्य नगर योजना के तहत सभी स्ट्रीट लाइटों को एलइडी में बदला जाएगा। इसके अंतर्गत आधी राशि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा वहन की जानी है। एलइडी लगने के बाद शहर जगमगा उठेगा। एलइडी खरीदने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कंपनी का चयन पहले ही किया जा चुका है। इसमें कमांड एंड कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम पैनल लगे होंगे। एक ही स्थान से सभी स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम आपरेट होगा। आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। बता दें कि इससे पहले ईईएसएल ने एमसी एरिया में लगी सोडियम और सीएफएल लाइट्स की जगह एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगानी थी। स्ट्रीट लाइट लगाने से पहले एजेंसी शहर में कुल स्ट्रीट लाइटिंग और डार्क स्पॉट्स का सर्वे भी किया था। इस सर्वे के आधार पर पंचकूला में कुल 18,500 के आसपास एलईडी लाइट्स लगाई जानी है। यूएलबी ने निगम को अपने स्तर पर एलईडी लाइट्स लगाने से रोक दिया था। यूएलबी के अफसरों का तर्क था कि हरियाणा गवर्नमेंट की पूरे राज्य में एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने की योजना है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments