अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बीती रात थाना पटौदी क्षेत्र में एक ढाबा संचालक की बाइक सवार तीन हथियारों लैस लड़कों ने गोली मार कर हत्या कर दी, और जाते -जाते एक और शख्स को डंडे मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मरने वाले ढाबा संचालक का नाम दीपेन्द्र उर्फ मोनू निवासी जाटौली व घायल का नाम महेन्द्र निवासी उत्तर-प्रदेश हैं। इस संबंध में थाना पटौदी , गुरुग्राम में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर, पुलिस ने तीनों आरोपितों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह सनसनीखेज वारदात को वर्ष 2020 में इंद्रजीत नामक व्यक्ति की हुई हत्या का बदला लेने की नियत से की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को पुलिस चौकी हेली मंडी, गुरुग्राम की पुलिस को एक सूचना झौपड़ी होटल जाटौली में गोली चलने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए तीन लड़कों ने दीपेन्द्र उर्फ मोनू निवासी जाटौली को गोली मारने व महेन्द्र निवासी उत्तर-प्रदेश को चोटें मारने के बाद मोटरसाईकिल पर सवार होकर भाग जाने तथा घायलों को उनके परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल, पटौदी में ले जाने के बारे में बताया। उनका कहना है कि इंचार्ज पुलिस चौकी हेली मंडी ने वारदात के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया व घटनास्थल को सुरक्षित रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिसकर्मी को तैनात करने उपरान्त पुलिस टीम सहित आगामी कार्रवाई के लिए सरकारी अस्पताल पटौदी में पहुंचा जहां पर गोली लगने से दीपेन्द्र उर्फ मोनू (उम्र 37 वर्ष) की मृत्यु हो जाने तथा घायल महेन्द्र (उम्र 50 वर्ष) को रेफर किए जाने के बारे में बताया । मृतक दीपेन्द्र उर्फ मोनू के शव के पास उसका भाई रोहित हाजिर मिला है, जिसने अपने परिजनों से बातचीत करके मृतक के शव को मोर्चरी, गुरुग्राम भिजवाया गया।उनका कहना है कि पुलिस द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, डॉग स्कॉवार्ड व फिंगर प्रिन्ट की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। इसी दौरान घटनास्थल पर मृतक दीपेन्द्र उर्फ मोनू के भाई रोहित ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसका बड़ा भाई दीपेन्द्र कुलाना रोड़ पर झौपड़ी ढाबा के नाम से ढाबा चलाता है, वह भी ढाबा पर अपने भाई के कार्य में हाथ बटाता है और ढाबा पर ही रहता है। गत 15 अप्रैल 2025 को समय रात करीब 11.55 बजे वह ढाबा पर ही था और उसका बड़ा भाई दीपेन्द्र अन्दर तखत पर बैठा था। उस समय एक मोटरसाईकिल पर तीन लड़के सवार होकर आए, जिन्होंने मुँह पर कपड़ा बाधा हुआ था। उन तीनों लड़को ने उससे कोल्ड ड्रिंक मांगी तो वह फ्रीज से कोल्ड्रीक निकालने लगा, तभी उनमें से एक लड़का अपनी बाईक पर चला गया और दो लड़कों ने मेरे भाई दीपेन्द्र निवासी जाटौली को गोली मारी और बाईक पर सवार होकर चले गए। गोली मारकर जाते वक्त उन लड़को ने महेन्द्र निवासी उत्तर-प्रदेश को भी सिर में चोटें मारी। उस ने अपने भाई व महेन्द्र को संभाला एयर दोनों को इलाज के CHC HOSPITAL पटौदी ले गया। पटौदी सरकारी हॉस्पिटल में उसके भाई को मृत घोषित कर दिया व महेन्द्र को उपचार के लिए गुरुग्राम रेफर कर दिया। आपसी रंजिश रखते हुए उसके भाई की हत्या की गई है। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।उनका कहना है कि उपरोक्त मुकदमा के प्रारम्भिक अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मुकदमा में शिकायतकर्ता व मृतक के गाँव जाटौली के ही रहने वाले इंद्रजीत नामक व्यक्ति की वर्ष-2020 में हत्या की गई थी, (जिस मुकदमा में उपरोक्त मुकदमा में मृतक का भाई/मुकदमा में शिकायतकर्ता (रोहित) आरोपित था। )उपरोक्त मुकदमा में शिकायतकर्ता ने रितिक, अमित, जयभगवान, रोहित व विकास पर उपरोक्त मुकदमा की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। इन आरोपितों में से दो आरोपित रितिक व अमित वर्ष-2020 में अंकित इन्द्रजीत हत्याकांड में मृतक इन्द्रजीत के भतीजे है। वारदात को अंजाम आपसी रंजिश को रखते दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपितों के ठिकानों पर रेड की जा रही है, जिन्हें जल्द ही काबू करके गिरफ्तार किया जाएगा। मुकदमा का अनुसंधान जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments