Athrav – Online News Portal
नोएडा

प्रदर्शनकारी लगभग 250 किसानों को पुलिस बसों में भर करके कहा ले गई, जानने के लिए अवश्य पढ़े।

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
भारतीय किसान परिषद के बैनर तले नोएडा के 81 गांवों के किसानों ने आज विभिन्न मांगों के समर्थन में जब नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 कार्यालय पर धरना पहुंचे तो मौके पर पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों को प्राधिकरण के गेट पर घेर लिया, और बलपूर्वक उन्हे गिरफ्तार कर बसों में भर कर करीब 250  महिला-पुरुषों को उन्हें पुलिस लाइन भेजा दिया।  इस धक्का-मुक्की में एक बुजुर्ग महिला गश खाकर गिर गई।   पुलिस अधिकारियों का कहना है धारा 144 लागू है, तथा किसानों ने इस प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली थी।  इस कारण किसानों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया है। जबकि किसानों के नेता सुखबीर खलीफा ने कहा आंदोलन जारी रहेगा। लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किसानों के आंदोलन को लेकर प्रशासन में कितना खौफ है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है नोएडा के किसानों के धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा के बाद से पुलिस ने किसान धरना प्रदर्शन प्राधिकरण कार्यालय पर नहीं कर सकें। इसके लिए करीब 10 किलोमीटर की परिधि में पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी। सुबह से ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही थी। इससे पहले मंगलवार को सदरपुर, बहलोलपुर, होशियारपुर, सर्फाबाद, बरौला और गेझा सहित अन्य जगहों से कुल 39 किसान नेताओं को नोएडा पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। जबकि 200 से ज्यादा किसान नेताओं को पुलिस ने रेड नोटिस जारी किया है।

किसान नेता सुखबीर पहलवान ने कहा कि पुलिस दमनकारी नीति अपना रही है। गिरफ्तार किसानो ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन किसानों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस गांव-गांव जाकर किसानों को धमका रही है,  उन पर आंदोलन में हिस्सा नहीं लेने का दबाव बना रही है, उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पुलिस से नहीं, नोएडा प्राधिकरण से है।उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण किसानों के हक नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से किसान संघर्ष करने के लिए विवश हैं।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने किसानों को बता दिया था कि जिले में धारा 144 लागू है, ऐसे भी इतनी भीड़ इकट्ठा नही किया जा सकता।  उसके बाद भी कुछ लोग प्राधिकरण दफ्तर के पास आ गए थे जिससे यहाँ आवाजाही में दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है, कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस पूरी तरह चौकस है, किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा, अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा या कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Related posts

मॉल में चल रहे 12 स्पा सेंटर पर पुलिस टीम ने की छापेमारी, वेश्यावृति, 28 लड़के – लड़कियों को लिया हिरासत में, 4 अरेस्ट   

Ajit Sinha

कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए तकनीक का सहारा, कैमरे लगाए गए, ड्रोन और गूगल मैप का भी इस्तेमाल

Ajit Sinha

सावन के महीने में नाग देवता स्वयं दर्शन देने के लिए पहुंचे थाने, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप, सपेरे को बुलाया गया -देखें

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x