अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एनआईटी क्राइम ब्रांच के चंगुल से छीना झपटी को भगा ले जाने के मामले में धौज थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ाने व सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज किया हैं। घटना शुक्रवार रात की हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस दोनों में से किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
एसएचओ कर्मबीर खटाना का कहना हैं कि एनआईटी क्राइम ब्रांच ने मुस्ताक को मुकदमा नंबर – 448, भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 ए, दिनांक 29 जुलाई 2019 के मामले में गिरफ्तार कर 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया था। उनका कहना हैं कि शुक्रवार को रात तक़रीबन साढ़े 10 बजे आरोपी मुस्ताक को क्राइम ब्रांच के लोग फतेहपुर तिगड़ी ,धौज में उसके निवास से छीने गए सोने की चैन को बरामद करने के लिए गए पर आरोपी मुस्ताक के भाई मुस्तफा ने रास्ते से उन के चंगुल से आरोपी मुस्ताक को छुड़ा कर अपने साथ ले गए । उनका कहना हैं कि इस संबंध में एनआईटी क्राइम ब्रांचमें तैनात एएसआई सुरेश कुमार की शिकायत आरोपी दोनों सगे भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 224 ,225 ,341 ,186 ,332 ,356 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी हैं।