अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : मेरा भारत स्वर्णिम भारत ब्रह्मकुमारीज् युवा बस यात्रा अभियान जो कि 2017 से पूरे भारत वर्ष में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम करते हुए वीरवार 26 सितंबर को फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड कालोनी क्षेत्र ब्रह्माकुमारीज् केन्द्र में पहुंचा जिसमें युवाओ को खुशनुमः जीवन जीने की कला व व्यसन मुक्त का संकल्प कराया जिसमें हमारे ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्लूए के प्रधान वीरेन्द्र भङाना ने दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया जिसमें भारत वर्ष को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का संकल्प सभी ने किया।