अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल और मेट्रो लाइन के साथ ट्रैक पर लाइट ट्रांजिट ट्रेन चलने को मंजूरी दे दी गई है। लाइट ट्रांसिट ट्रेन फिल्म सिटी से एयरपोर्ट तक चलेगी जिसकी दूरी 14 किलोमीटर है। प्रस्ताव को अप्रूवल के लिए आवास विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने शहरी विकास मंत्रालय को भेजा है.यमुना प्राधिकरण कि गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक के दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष के समक्ष इस योजना का प्रेजेंटेशन भी दिया गया। यह जानकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने दी। उनका कहना है कि भारत सरकार से 2 महीने में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि नमो रैपिड रेल के लिए दो ज़ोन में विकास किया जाना था.पहले ज़ोन में गाजियाबाद के आरआरटी स्टेशन से नॉलेज पार्क तक और दूसरा ज़ोन नॉलेज पार्क से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक का था. अब इन दोनों को इंटीग्रेटेड कर दिया गया है। दोनों एक साथ बनेंगे और साथ ही साथ इसको नोएडा के सेक्टर 51 के लाइन के साथ जोड़ दिया जाएगा यह पूरा ट्रैक 71 किलो मीटर का होगा। इस में तीन तरह की लाइन होगी, इसमें रैपिड रेल भी चलेगी। जब रेपिड रेल चलेगी तो इसकी स्पीड 140 किलोमीटर होगी जो कि लांग रन डिस्टेंसेस के लिए होगी। जैसे आईजीआई एअरपोर्ट से लेकर जेवर तक जाना हो या आईजीआई से नोएडा आना हो, जेवर से नोएडा जाना हो या ग्रेटर नोएडा जाना हो, तो जो बड़े बड़े स्टापेज है उनके लिए होगी।सीईओ ने बताया कि जो मेट्रो होगी उसकी स्पीड 40 किलोमीटर होगी। उसी लाइन पर चलेगी, सब कुछ सेम है बस टाइम की फ्रीक्वेन्सी अलग होगी और हर साढ़े 3 मिनट में एक मेट्रो चलेगी। 5 मिनट में एक रेपिड रेल। जाएगी और 7 मिनट में एलआरटी भी इसी के साथ जोड़ दिया गया है। जेवर एअरपोर्ट से लेकर के फ़िल्म सिटी तक ये 14.6 किलो मीटर की लाइन में एलआरटी भी इसी लाइन पर चलेगी. उन्होने बताया कि यह प्रस्ताव राज्य सरकार ने आवास विकास विभाग ने अप्रूव करते हुए शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया है, जिसमें फंडिंग पैटर्न भी 20% राज्य सरकार, 20% भारत सरकार और 60% एनसीआरटीसी को अपने स्तर से करना है। अगर वो इसमें फैल होते हैं. तो अन्य स्टॉक होल्डर्स इसका पैसा वहन करेंगे। अब भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय से अनुमोदन के बाद इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments