अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: त्यौहार हमें जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं और त्यौहारों से हमारे अंदर मानवीय मूल्यों की प्राप्ति होती है। यह बात तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने कही। वह आज यहां सेक्टर-77 स्थित नारायणा ई टेक्नो स्कूल में आयोजित क्रिसमस कार्निवल को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक राजेश नागर ने सभी को क्रिसमस की बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि वास्तव में पर्वों और त्यौहारों का असली मकसद खुशियां बांटना ही होता है। जब हम पर्वों में भागीदारी करते हैं तो हम एकदूसरे के साथ अपने भाईचारे को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम मिलजुलकर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
हमारे बुजुर्गों ने त्यौहारों को इसी मकसद से बनाया था, इसलिए वह निश्चित तौर पर बहुत प्रसन्न हो रहे होंगे। लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आज समाज में ऐसे अनेक व्यक्ति हैं जिनका दो वक्त का जीवन बड़ी मुश्किल से कटता है। हमें समाज में ऐसे व्यक्तियों के प्रति दया और दान की भावना रखनी चाहिए। जैसे संत निकोलस किया करते थे। उन्हें आज लोग सांता क्लॉज भी कहते हैं। उन्होंने जनता को संदेश दिया कि हम अपनी जरूरतों में से थोड़ा सा बचाकर उनकी मदद करें जिनके पास बहुत कमी है।
इससे पहले स्कूल पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का नारायणा ई टेक्नो स्कूल प्रबंधन ने बुके एवं शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रधानाचार्य अपूर्वा खरबंदा एवं एजीएम अंशुल सक्सेना ने स्टाफ के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी भागीदारी की। जिनमें रंगोली मेकिंग, मास्टर सेफ, ड्राइंग प्रतियोगिता, खेल कोर्ट, फूड कोर्ट आदि शामिल रहे। उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।