अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: 35 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आज राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा व हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने जमकर खरीदारी की। मेले में आज पौना दर्जन हस्तियों ने शिरकत की। उन्होंने सूरजकुंड मेले के थीम स्टेट जम्मू कश्मीर की स्टॉलों पर जाकर पासमीन का शॉल व अन्य ऊनी वस्त्रों की खरीददारी की। वहीं पार्टनर देश उज्बेकिस्तान की स्टॉलों पर पहुंचकर भी खरीदारी की।
उन्होंने मेले में लगी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला जेल की स्टॉलों का भी अवलोकन किया। वहां पर सीजेएम कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे और जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर ने उन्हें लगाई गई स्टॉलों बारे विस्तापूर्वक जानकारी दी। तत्पश्चात उन्होंने हरियाणा के आपणा घर में जाकर पगडिय़ां बंधवाई और बडी चौपाल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्र्रमों का भी आनंद लिया। इस दौरान उनके साथ कुमारी मीता, सचिव राजीव लोचन भी साथ रहे।
इसके अलावा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के पूर्व सचिव राहुल छाबड़ा, आईएफएस कुमारी खेया भट्टïाचार्य, श्रीमती शांता सर्वपल्ली श्रीदेवी तालाप्रागडा, मिनिस्ट्री ऑफ एसजेई के दिनेश कुमार, ईराम एम्बेसी के डेलिगेशन और हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत की धर्मपत्नी रानी भगत ने भी मेले में शिरकत कर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments