अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: स्थानीय ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद 27 अप्रैल शनिवार की शाम को 5.30 बजे नेशनल स्कूल ब्वायज बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे। आज स्टेडियम परिसर में समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। डीसी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 27 से 30 अप्रैल तक 67 वीं नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद इस प्रतियोगिता का शनिवार की शाम 5.30 बजे शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 17 साल से कम आयु के लडक़ों के बीच करवाई जा रही है। इसमें पूरे देश से कुल 44 टीमें भाग लेने के लिए आ रही हैं। उन्होंने बताया कि आज ताऊ देवीलाल स्टेडियम में शुभारंभ समारोह का शिक्षा विभाग की ओर से पूर्वाभ्यास किया गया। इस आयोजन का पूरा जिम्मा शिक्षा विभाग संभाल रहा है। शुभारंभ समारोह के दौरान सभी राज्यों, शिक्षा बोर्ड और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें मार्चपास्ट करेंगी।उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि खिलाडिय़ों को खेल भावना की शपथ दिलवाएंगे। इस प्रतियोगिता के दौरान बॉस्केटबाल के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। तीस अप्रैल को प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाहर से आने वाली टीमों को ठहरने और स्टेडियम परिसर तक आने-जाने की सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए। जिला प्रशासन की देखरेख में यह खेल प्रतियोगिता करवाई जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments