अजीत सिन्हा जी रिपोर्ट
फरीदाबाद : फरीदाबाद में चल रही 37 वीं सीनियर तीरंदाजी नेशनल चैंपियनशिप के तीसरे दिन उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। देशभर से आए तीरंदाजों की हौंसला अफजाई करते हुए विपुल गोयल ने आयोजन समिति को भी बेहतरीन मेजबानी के लिए बधाई दी। 50 मीटर व्यक्तिगत कम्पाउंड स्पर्धा में मध्यप्रदेश के आई संतोष सिंह पहले,एसएससीबी के सी श्रीथर दूसरे और दिल्ली के अभिषेक वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं इस स्पर्धा के महिला वर्ग में हरियाणा की दिव्या दयाल ने पहला स्थान हासिल किया,जबकि दीपमाला दूसरे और मंजूसुधा तीसरे स्थान पर रही । जबकि 70 मीटर रिकर्व प्रतियोगिता में चंडीगढ़ के कपिल पहले,धनीराम दूसरे और गुरूशरण तीसरे पायदान पर रहे । इस स्पर्धा के महिला वर्ग में झारझंड की खिलाड़ियों का दबदबा रहा। दीपिका कुमारी पहले ,अंकिता भक्त दूसरे और असम की प्रोमिला तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा की खेल नीति की तारीफ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी ,बॉक्सिंग ,कुश्ती और कबड्डी में तो हरियाणा के खिलाड़ी पहले से ही आगे हैं और वो दिन भी दूर नहीं जब तीरंदाजी में भी हरियाणा के खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होने हरियाणा की बच्चों के लिए स्पैट योजना और सबसे ज्यादा ईनाम देने का जिक्र करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और सुविधाएं देने में हरियाणा सबसे आगे है। उन्होने कहा कि 100 गांवों में कुश्ती मैट,योग और व्यायामशालाएं,खेल नर्सरियों की स्थापना के जरिए हरियाणा सरकार प्रदेश में एक स्पोर्ट्स कल्चर बना रही है जिसका हर शहर और गांव के युवाओं पर असर दिखाई दे रहा है। साथ ही विपुल गोयल ने कहा कि तीरंदाजी और शूटिंग के लिए भी वो सुविधाएं बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से बात करेंगे ताकि खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में कोई परेशानी ना हो। इस तीरंदाजी प्रतियोगिता का 30 मार्च को समापन होगा।